World Malaria Day District Magistrate BN Singh Promotes Prevention in Sonbhadra मलेरिया से बचाव के लिए डीएम ने दिलायी शपथ, Sonbhadra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsWorld Malaria Day District Magistrate BN Singh Promotes Prevention in Sonbhadra

मलेरिया से बचाव के लिए डीएम ने दिलायी शपथ

Sonbhadra News - सोनभद्र में विश्व मलेरिया दिवस पर जिलाधिकारी बीएन सिंह ने मलेरिया से बचाव की शपथ दिलाई। उन्होंने बताया कि मलेरिया मादा एनाफिलिज मच्छर से फैलता है और मच्छरदानी का उपयोग करना आवश्यक है। 2017 में 6034...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रSat, 26 April 2025 02:54 PM
share Share
Follow Us on
मलेरिया से बचाव के लिए डीएम ने दिलायी शपथ

सोनभद्र, संवाददाता। जिलाधिकारी बीएन सिंह ने शुक्रवार को राबर्ट्सगंज नगर स्थित एक होटल प्रांगण में विश्व मलेरिया दिवस पर मलेरिया से बचाव की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि मलेरिया एक घातक रोग है, जिसका वाहक मादा एनाफिलिज होती है, यह मादा मच्छर रात को काटती है, इसलिए सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करे। सीएमओ डा. अश्वनी कुमार ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने वर्ष 2007 में 25 अप्रैल को विश्व मलेरिया दिवस रूप में घोषित किया। बताया कि वर्ष 2017 में 80655 जांच हुई थी और मलेरिया के 6034 रोगी चिन्हित हुए थे। वहीं वर्ष 2024 में 219203 जाँचें हुई तथा मात्र 270 मलेरिया के चिन्हित हुए। रोगियों की संख्या में यह कमी चिकित्सा विभाग के द्वारा चलायें गये विभिन्न कार्यक्रमों जैसे संचारी रोग नियंत्रण अभियान, विशेष मलेरिया स्वास्थ्य शिविर इत्यादि के कारण सम्भव हो सका है। इस मौके पर मौके पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।