झांसी में एसएसपी का बड़ा ऐक्शन, 2 दारोगाओं समेत 3 पुलिसवालों को किया सस्पेंड; जानें मामला
- एसएसपी सुधा सिंह ने थाना प्रभारी नवाबाद, चौकी प्रभारी विश्वविद्यालय सहित तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। पुलिस ने महिला की शिकायत निस्तारण में ना केवल फर्जीवाड़ा कर रिपोर्ट लगा दी, बल्कि महिला की गलत फोटो लगाकर उसका निस्तारण कर दिया।

मुख्यमंत्री की प्राथमिकता में शामिल आईजीआरएस शिकायत में पुलिस विभाग भी लापरहवाही उजागर होने के बाद एसएसपी सुधा सिंह ने थाना प्रभारी नवाबाद, चौकी प्रभारी विश्वविद्यालय सहित तीन पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। पुलिस ने महिला की शिकायत निस्तारण में ना केवल फर्जीवाड़ा कर रिपोर्ट लगा दी, बल्कि महिला की गलत फोटो लगाकर उसका निस्तारण कर दिया। महिला द्वारा आपत्ति जताने के बाद पुलिस विभाग की हुई किरकिरी से बचने के लिए कार्रवाई कर दी।
आईजीआरएस पोर्टल में होने वाली शिकायतों का पुलिस विभाग कैसे निस्तारण करता है, इसका एक नमूना बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय में तैनात प्रशासनिक अधिकारी पुष्पा गौतम ने उजागर किया है।
23 मार्च को पुष्पा गौतम ने अलग-अलग शिकायतों में दो वरिष्ठ प्रोफेसर और एक महिला टीचर पर गम्भीर आरोप लगाए थे। शिकायत विश्वविद्यालय चौकी प्रभारी अश्विनी दीक्षित के पास जांच के लिए पहुंची। आरोप है कि चौकी प्रभारी ने शिकायतकर्ता से बिना कोई पूछताछ व ब्यान लिए 6 अप्रैल को शिकायत का निस्तारण कर रिपोर्ट पोर्टल पर अपलोड कर दी। फिर इतना ही नहीं पुलिस शिकायतकर्ता से ना तो मिली थी और ना कोई पहचानती थी? ऐसे में पोर्टल में जो फोटो अपलोड की, वह भी किसी अनजान महिला की थी? हालांकि उम्र फोन पर पूछी थी, इस कारण उक्त उम्र की दूसरी महिला की फोटो लगा दी। और इसके साथ कुलसचिव के नाम एक पत्र अपलोड किया, इसमें कहा गया है कि मामला बुन्देलखण्ड यूनीवर्सिटी परिसर का है, इसलिए आपने स्तर पर जांच करना आवश्यक है।
जब शिकायत निस्तारण की जानकारी पुष्पा गौतम को हुई तो वह हैरत में पड़ गई। और वह दंग रह गई । पुष्पा गौतम का आरोप है कि फर्जी आईजीआरएस शिकायत निस्तारण में डाउनलोड फोटो साक्ष्य फर्जी है। पुलिसकर्मी के साथ बैठी जिस महिला की फोटो पुष्पा गौतम बताकर पोर्टल पर अपलोड की गई, वह फर्जी है। यह देख उन्होंने इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों तक पहुंचने के बाद पुलिस विभाग की संवेदनहीनता उजागर होने के बाद पुलिस की हो रही किरकिरी से बचने के लिए एसएसपी सुधा सिंह ने तत्काल प्रभाव से नवाबाद थाना प्रभारी जितेन्द्र कुमार्र सिंह विश्वविद्यालय चौकी प्रभारी अश्विनी दीक्षित सहित सिपाही को फर्जी ढंग से आईजीआरएस शिकायत निस्तारण पर निलम्बित कर दिया है। इससे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया ।