Accident Uncontrollable truck enters the temple a big accident is set aside but the highway is blocked गोंडा: बेकाबू ट्रक मंदिर में घुसा, बड़ा हादसा टला लेकिन हाईवे पर लगा लंबा जाम, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Accident Uncontrollable truck enters the temple a big accident is set aside but the highway is blocked

गोंडा: बेकाबू ट्रक मंदिर में घुसा, बड़ा हादसा टला लेकिन हाईवे पर लगा लंबा जाम

शनिवार सुबह करीब गोंडा-बहराइच हाईवे पर आर्यनगर चौराहे पर अनियंत्रित ट्रक हनुमान मंदिर में जा घुसा। इस हादसे में लोग बाल-बाल बच गए लेकिन हाईवे पर दोनों तरफ करीब 15 किलोमीटर वाहनों का लम्बा जाम लग गया।...

संवाददाता गोंडाSat, 14 April 2018 10:25 AM
share Share
Follow Us on
गोंडा: बेकाबू ट्रक मंदिर में घुसा, बड़ा हादसा टला लेकिन हाईवे पर लगा लंबा जाम

शनिवार सुबह करीब गोंडा-बहराइच हाईवे पर आर्यनगर चौराहे पर अनियंत्रित ट्रक हनुमान मंदिर में जा घुसा। इस हादसे में लोग बाल-बाल बच गए लेकिन हाईवे पर दोनों तरफ करीब 15 किलोमीटर वाहनों का लम्बा जाम लग गया। कड़ी मशक्कत के बाद जेसीबी मशीन से ट्रक को हटाए जाने के 6 घंटे बाद जाम हट सका। 
थाना कौड़िया अन्तर्गत गोंडा-बहराईच मार्ग पर आर्यनगर चौराहे पर स्थित हनुमान मन्दिर  में बहराइच से गोंडा जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर मंदिर में जा घुसा। मंदिर का फाउंडेशन ऊंचा व नाली होने के कारण कोई भी बड़ी क्षति नही हुई। इसी दौरान अनियंत्रित ट्रक को पीछे से दूसरे ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे हाईवे जाम हो गया। आर्यनगर चौकी प्रभारी एस एन राय ने बताया कि अनियंत्रित ट्रक का ड्राइवर व खलासी फरार हो गया है। पीछे के दूसरे ट्रक के ड्राइवर को हल्की चोट आईं है। जिसका उपचार प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र कर कराया गया है। करीब 6 घंटे बाद जेसीबी मशीन से ट्रक को सीधा कर जाम हटा कर आवागमन शुरू कराया गया ।