Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Corona threat increased in UP 592 new cases were reported in the last 24 hours
यूपी में फिर बढ़ा कोरोना का खतरा, पिछले 24 घंटे में 592 नए मामलें आए सामने
यूपी में एक बार फिर कोरोना अपनी रफ्तार पकड़ रहा है। राज्य में 592 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। लेकिन अच्छी बात ये है कि मरीजों को अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत नहीं पड़ रही है।
Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 20 Aug 2022 11:15 PM

प्रदेश में कोरोना मरीजों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। हालांकि अब प्रदेश में कोरोना जांचों की संख्या काफी कम हो गई है। बीते दिनों में केस बढ़े तो जांचों का आंकड़ा और घट गया। अच्छी बात यह है कि अब संक्रमित होने पर भी लोगों को अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत नहीं पड़ रही। राज्य में 592 नये कोरोना मरीज मिले हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद द्वारा शनिवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में बीते 24 घंटे में 62 हजार 597 सैंपलों की जांच की गई। इस दौरान 592 नये कोरोना संक्रमित मिले। इसी अवधि में 674 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ भी हुए।
प्रदेश में अब कोरोना के कुल एक्टिव केसों की संख्या 4576 है। वहीं अब तक राज्य में कुल 36 करोड़ 7 लाख 12 हजार 517 कोरोना वैक्सीन डोज दी जा चुकी है।
UP Board Result Live, यूपी बोर्ड रिजल्ट, यूपी बोर्ड हाईस्कूल रिजल्ट 2025 , यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट 2025 अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर | पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |