PCS ज्योति मौर्य विवाद पर नेहा सिंह राठौर ने उठाया अलग सवाल, अनामिका अंबर के भी मिले सुर; जानें क्या कहा?
PCS अधिकारी ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य का विवाद सुर्खियों में बना हुआ है। इस बीच एक-दूसरे के विपरीत विचारों की मानी जाने वाली लोकगायिका नेहा राठौर और अनामिका अंबर ने एक जैसी राय जाहिर की है।

PCS अधिकारी ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य का विवाद सुर्खियों में बना हुआ है। घर से लेकर चौक-चौराहों तक इस पर सर्वाधिक चर्चा हो रही है। सोशल मीडिया में कमेंट्स की बाढ़ आई हुई है। इस बीच एक-दूसरे के विपरीत विचारों की मानी जाने वाली लोकगायिका नेहा सिंह राठौर और अनामिका अंबर ने एक जैसी राय जाहिर की है।
एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में नेहा सिंह राठौर ने कहा कि जो लोग ज्योति पर सवाल उठा रहे हैं उन्हें मनीष दुबे से भी पूछना चाहिए। आखिर वो भी तो शादीशुदा होते हुए अफेयर कर रहे हैं।
वहीं अनामिका अंबर ने कहा कि यदि एक महिला हत्या कर दे तो इसका मतलब यह तो नहीं कि सारी महिलाएं हत्या करेंगी। उन्होंने कहा कि जब तक मामले की जांच पूरी न हो जाए तब तक सोशल मीडिया में जिस तरह की बातें हो रही हैं वो नहीं होनी चाहिए। अनामिका ने कहा कि इस मामले में कहा जा रहा है शादी झूठ बोलकर कराई गई। परिवारवालों को भी चाहिए कि बेटी की शादी से पहले खूब अच्छी तरह लड़के के बारे में जांच कर लें।
नेहा सिंह राठौर ने यह भी कहा कि यह कहना पूरी तरह गलत है कि महिलाओं को पढ़ाने से वे बिगड़ जाती हैं। पुरुष कुछ भी करते हैं तो कोई कुछ नहीं कहता जबकि महिलाओं की बातें इस तरह उजागर की जाती हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले में झूठ बोलकर शादी करने की बात आई है। यदि झूठ की बुनियाद पर कोई रिश्ता बनाया जाए तो वो लम्बे समय तक नहीं टिकता।