Scorpio returning from procession in Amethi 10 injured including woman अमेठी में बारात से लौट रही स्कॉर्पियो पलटी, महिला समेत 10 घायल, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Scorpio returning from procession in Amethi 10 injured including woman

अमेठी में बारात से लौट रही स्कॉर्पियो पलटी, महिला समेत 10 घायल

यूपी के अमेठी जिले में अनियंत्रित स्कॉर्पियो के पलट जाने से 8 महिलाओं सहित 10 लोग घायल हो गए। घायलों को सीएससी संग्रामपुर ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल प्रतापगढ़...

Deep Pandey हिन्दुस्तान टीम, अमेठीFri, 20 Nov 2020 11:55 AM
share Share
Follow Us on
अमेठी में बारात से लौट रही स्कॉर्पियो पलटी, महिला समेत 10 घायल

यूपी के अमेठी जिले में अनियंत्रित स्कॉर्पियो के पलट जाने से 8 महिलाओं सहित 10 लोग घायल हो गए। घायलों को सीएससी संग्रामपुर ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल प्रतापगढ़ रेफर कर दिया।

संग्रामपुर थाना क्षेत्र के बढ़ई पुर मिश्रौली गांव से बीते गुरुवार की शाम प्रतापगढ़ जिले के दीवानगंज बारात गई थी। रात लगभग एक बजे स्कॉर्पियो से 8 महिलाओं सहित 10 बाराती वापस घर लौट रहे थे। संग्रामपुर थाना क्षेत्र के डेहरा गांव के पास स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे उसमें सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पीआरबी ने सभी घायलों को सीएससी संग्रामपुर पहुंचाया। घायलों की पहचान अंजलि पुत्री अरविंद मौर्य निवासी पुरे धीरऊ, उषा मौर्य पुत्री राम जियावन निवासी पूरे दरगनहा, आंचल पुत्री शत्रुघ्न मौर्य निवासी मंगापुर, रितिका पुत्री दशरथ,  खुशी पुत्री पवन, पूनम,  लक्ष्मी, भुल्लर मौर्य आदि के रूप में हुई। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने सभी घायलों को जिला अस्पताल प्रतापगढ़ रेफर कर दिया।