transaction of money the younger brother slaughtered the elder with a shovel and killed him in pilibhit रुपयों के लेनदेन में छोटे भाई ने बड़े की फावड़े से गर्दन काटकर दी हत्या, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़transaction of money the younger brother slaughtered the elder with a shovel and killed him in pilibhit

रुपयों के लेनदेन में छोटे भाई ने बड़े की फावड़े से गर्दन काटकर दी हत्या

यूपी के पीलीभीत जिले में रुपयों के लेन-देन को लेकर हुए विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई की फावड़े से गर्दन काट कर हत्या कर दी। सूचना पर एएसपी समेत पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा।पुलिस ने शव कब्जे में...

Dinesh Rathour पीलीभीत।संवाददाता, Sun, 16 May 2021 11:28 PM
share Share
Follow Us on
रुपयों के लेनदेन में छोटे भाई ने बड़े की फावड़े से गर्दन काटकर दी हत्या

यूपी के पीलीभीत जिले में रुपयों के लेन-देन को लेकर हुए विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई की फावड़े से गर्दन काट कर हत्या कर दी। सूचना पर एएसपी समेत पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा।पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भिजवाया। आरोपी भाई को फावड़े समेत कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। थाना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चंदोई निवासी मोहम्मद शफी और मोहम्मद हनीफ सगे भाई हैं सफी ने हनीफ से कुछ दिन पूर्व 10 हजार रुपये उधार लिए थे। इसी बात को लेकर दोनों भाइयों में कहासुनी चल रही थी। रविवार रात साढे नौ बजे इसी बात को लेकर मोहम्मद शफी और मोहम्मद हनीफ में कहासुनी हो गई।

कहासुनी के दौरान मोहम्मद हनीफ ने अपने बड़े भाई मोहम्मद शफी के ऊपर फावड़े से हमला कर दिया। आरोपी ने ताबड़तोड़ फावड़े से अपने बड़े भाई की गर्दन पर प्रहार कर घायल कर दिया। जिससे वह घर के बाहर गिरकर तड़पने लगा। थोड़ी देर में उसने दम तोड़ दिया हत्या की सूचना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक डॉ पवित्र मोहन त्रिपाठी सीओ सिटी वीरेंद्र विक्रम, इंस्पेक्टर कोतवाली अतर सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। आरोपी मोहम्मद हनीफ को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, उससे पूछताछ की जा रही है। एएसपी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में रुपयों के लेन-देन की बात सामने आई है। आरोपी से पूछताछ कर तथ्य खंगाले जाएंगे।