up-gold-silver-price-25-april-rates-lucknow-kanpur-varanasi-gorakhpur-agra-prayagraj-bareilly-gold-and-silver-down UP Gold Silver Price Today: बरेली, कानपुर में सोना-चांदी के दाम में उछाल, आगरा में चांदी सस्ती, जानें नए रेट, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP Newsup-gold-silver-price-25-april-rates-lucknow-kanpur-varanasi-gorakhpur-agra-prayagraj-bareilly-gold-and-silver-down

UP Gold Silver Price Today: बरेली, कानपुर में सोना-चांदी के दाम में उछाल, आगरा में चांदी सस्ती, जानें नए रेट

भारतीय सर्राफा बाजार ने मंगलवार यानि 25 अप्रैल को सोना और चांदी के रेट्स जारी कर दिए हैं। कानपुर और बरेली में सोना और चांदी के दाम में तेजी देखने को मिली है।

Dinesh Rathour लाइव हिंदुस्तान, लखनऊTue, 25 April 2023 03:29 PM
share Share
Follow Us on
UP Gold Silver Price Today: बरेली, कानपुर में सोना-चांदी के दाम में उछाल, आगरा में चांदी सस्ती, जानें नए रेट

भारतीय सर्राफा बाजार ने मंगलवार यानि 25 अप्रैल को सोना और चांदी के रेट्स जारी कर दिए हैं। कानपुर और बरेली में सोना और चांदी के दाम में तेजी देखने को मिली है। जबकि आगरा में चांदी के रेट में गिरावट दर्ज की गई। गोरखपुर की बात करें तो यहां लगातार तीन दिनों से सोना-चांदी के भाव में कोई बदलाव नहीं दिखा है। दोनों के रेट स्थिर रहे। 

कानपुर में सोना और चांदी दोनों के दाम में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। सोमवार को सोना 61750 प्रति दस ग्राम और चांदी 76300 प्रति किलो रही थी। मंगलवार को सोना 61900 प्रति दस ग्राम और चांदी 76500 प्रति किलो रही थी।

आगरा में सोना सस्ता महंगा हुआ है जबकि चांदी के दाम में गिरावट दर्ज की गई। सोमवार को सोना 60200 प्रति दस ग्राम और चांदी 73200 प्रति किलो रही। मंगलवार को सोना 60600 प्रति दस ग्राम और चांदी 73000 प्रति किलो रही।

गोरखपुर में लगातार तीसरे दिन भी सोना और चांदी के दाम स्थिर रहे। यहां कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। सोमवार को सोना 61500 प्रति दस ग्राम और चांदी 74500 प्रति किलो रही। मंगलवार को सोना 61500 प्रति दस ग्राम और चांदी 74500 प्रति किलो रही। 

बरेली में सोना और चांदी के दाम में तेजी देखने को मिली है। सोमवार को सोना 60500 प्रति दस ग्राम और चांदी 71500 प्रति किलो रही। मंगलवार को सोना 60600 प्रति दस ग्राम और चांदी 72000 प्रति किलो रही।

जेवरात पर मेकिंग चार्ज कम तो सोने का रेट ज्यादा

एक शहर के अंदर भी सोना-चांदी के दो दुकानों में रेट का अंतर होता है। लेकिन कोई जेवर खरीदना हो तो मिला-जुलाकर ग्राहक का खर्च एक जैसा हो ही जाता है। दरअसल, जेवर पर सोना-चांदी के रेट के ऊपर मेकिंग चार्ज यानी बनाने का खर्चा लगता है। आप गौर करेंगे कि जिस दुकान में सोने का भाव कम होगा, वहां मेकिंग चार्ज 15-24 परसेंट तक ऊपर से लगता है।