UP : three men of Kanpur died in road accident in Auraiya यूपी : औरैया में दर्दनाक सड़क हादसा, कानपुर के तीन युवकों की मौत, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP : three men of Kanpur died in road accident in Auraiya

यूपी : औरैया में दर्दनाक सड़क हादसा, कानपुर के तीन युवकों की मौत

इटावा से कानपुर जा रहे बाइक सवार तीन युवकों की औरैया में हादसे में मौत हो गई। तीनों युवक एक ही बाइक से निकले थे। औरैया कोतवाली क्षेत्र में तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे खड़ी डीसीएम में घुस गई।...

Shivendra Singh संवाददाता, औरैयाWed, 8 Sep 2021 10:59 PM
share Share
Follow Us on
यूपी : औरैया में दर्दनाक सड़क हादसा, कानपुर के तीन युवकों की मौत

इटावा से कानपुर जा रहे बाइक सवार तीन युवकों की औरैया में हादसे में मौत हो गई। तीनों युवक एक ही बाइक से निकले थे। औरैया कोतवाली क्षेत्र में तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे खड़ी डीसीएम में घुस गई।  

कानपुर नगर के सजेती निवासी रामजीवन अपने भाई सुशील, बुआ के बेटे भीम सिंह, भांजे बड़े के साथ पिछले मंगलवार को नौगवां, इटावा निवासी बहनोई अवधेश के यहां मकान बनाने के लिए गए थे। बुधवार शाम को चारों को वापस लौटना था। रामसजीवन के अनुसार एक बाइक वह और भीम सिंह व सुशील थे जबकि दूसरी बाइक पर बहनोई अवधेश, उनके दोस्त नौगवां, इटावा के राजू, बड़े को बैठाकर छोड़ने आ रहे थे। औरैया सदर कोतवाली क्षेत्र में बाबा होटल के पास सड़क किनारे खराब खड़ी डीसीएम में बहनोई वाली बाइक पीछे से घुस गई।

बाइक की रफ्तार इतनी तेज थी कि हादसे में राजू, अवधेश और बड़े की मौके पर ही मौत हो गई। पीछे चल रहे रामजीवन ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। उसने पुलिस को बताया कि वह एक किलो मीटर पहले पेट्रोल डलवाने के लिए रुके थे, जबकि दूसरी बाइक से तीनों लोग आगे निकल गए थे।