वाराणसी में बुधवार तड़के बड़े हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई। भीषण सड़क हादसे में एक 8 साल का बच्चा जिंदा बचा। बच्चे का इलाज जारी है। सभी मृतक पीलीभीत निवासी बताए जा रहे हैं जो जौनपुर लौट रहे थे।
रफ्तार हादसों की बड़ी वजह है और इसके सबसे ज्यादा शिकार युवा होते हैं। परिवहन विभाग की ताजा रिपोर्ट में बताया पिछले साल यूपी में हुए कुल हादसों में 72 फीसदी युवा थे। इनकी उम्र 18 से 45 वर्ष के बीच थी।
गढ़मुक्तेश्वर के बृजघाट में गंगा पुल के ऊपर सुबह 4:45 बजे हुए यात्रियों से भरी बस और ईंटो से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली की तेज टक्कर में ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई, जबकि 8 लोग घायल हो गए।
परिवहन निगम ने प्रदेश के बस हादसों पर 900 पेज की सर्वे रिपोर्ट तैयार की है। इसमें इसका खुलासा हुआ है। उत्तर प्रदेश में पहले पायदान पर प्रयागराज है, जहां 23 स्थान निकलकर सामने आए हैं।
झांसी-कानपुर हाइवे पर सेमरी टोल प्लाजा के पास एक कार का टायर फटने से ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई वहीं अन्य दो का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
बांदा में मौरंग से भरे एक ट्रक ने खेत जा रहे बाइक सवार चचेरे भाइयों को टक्कर मार दी। जिससे एक युवक खंती में जा गिरा, जबकि दूसरा बाइक समेत ट्रक में फंस गया। ड्राइवर ने युवक 100 मीटर तक घसीटता ले गया।
तेज रफ्तार से आ रही ट्रक के रौंदने से स्कूटी सवार देवर, भाभी और बच्चे की मौत हो गई। ट्रक में फंसकर स्कूटी घिसटती चली गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं, ड्राइवर ट्रक छोड़कर फरार हो गया।
मुरादाबाद में डीसीएम और ट्रैक्टर ट्राली की भिड़ंत में तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि दो घायल हो गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ईंट से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पर बैठा ड्राइवर कई फीट उछलकर सड़क पर जा गिरा।
2021 में कुल 4,12,432 सड़क दुर्घटनाएं हुईं, जिसमें 1,53,972 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3,84,448 लोग घायल हुए। किसी वाहन को पीछे से टक्कर मारने के कारण सर्वाधिक 21.2 प्रतिशत दुर्घटनाएं हुई हैं।
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में सड़क हादसे में घायल हुए एक भिखारी की जेब से 3.5 लाख रुपये से ज्यादा बरामद हुआ है। पुलिस ने जब भिखारी से उसकी आईडी मांगी तो उसकी जेब से नोटों के बंडल निकले लगे।