गोंडा में छात्र की गोली मारकर हत्या, मरने से पहले वीडियो में बताया कातिल का नाम
यूपी के गोंडा में सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां 11 वीं के छात्र की गोली मारकर हत्या कर ली। छात्र ने मरने पहले एक वीडियो में कातिल का नाम बता दिया है।

यूपी के गोंडा जिले में थाना क्षेत्र के तुलसीपुर माझा में बुधवार रात 11वीं के छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई। छात्र को दो किशोर बुलाकर निमंत्रण में ले गए थे। रास्ते में सुनियोजित तरीके से उसे गोली मार दी। घटना की जानकारी होने परिजन घायल छात्र को अयोध्या मेडिकल कालेज ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अंशुमान का मरने से ठीक दो मिनट पहले का 13 सेकेंड का एक वीडियो सामने आया है। इसमें अंशुमान ने मारने वालों का नाम बताया है। बिट्टू और गोलू (अमानत सिंह) ने मारा है। जतिन और विशेष भी थे। पुलिस ने पीड़ित पिता की तहरीर के आधार पर केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है। एएसपी पश्चिमी राधेश्याम राय ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी को चार टीमें गठित की गई हैं।
क्षेत्र के तुलसीपुर मांझा पट्टी बलराज निवासी रवि प्रकाश सिंह धराम प्रताप सिंह की तहरीर के मुताबिक उनका बेटा अंशुमान सिंह बुधवार रात करीब 9 बजे अपनी बाइक से अनिल सिंह की दुकान पर गया था। वहीं से कुछ लोग महरमपुर में निमंत्रण में बुलाकर ले गये। महरमपुर गांव के पहले सड़क पर पहले से ही चार लोगों ने उसे घेरकर रोक लिया। पुरानी रंजिश के नाते उनके बेटे को गोली मार दी। घटना की सूचना मिलते ही वह अन्य लोगों के साथ मौके से लड़के को उठाकर सरकारी अस्पताल लाये जहां डाक्टर ने उसे रेफर कर दिया। मेडिकल कालेज अयोध्या ले जाने पर उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
पिता का कहना हैकि मरने से पहले उनके लड़के ने अपने साथ हुई घटना के बारे में अपने चाचा चन्द्रप्रकाश सिंह को फोन से बताया था। मृत्यु पूर्व का वीडियो रिकॉर्डिंग भी मौजूद है। छात्र की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। सूचना पर पुलिस अफसरों ने मौके का जायजा लेकर जांच पड़ताल की है। तनाव को देखते हुए गांव में फोर्स तैनात कर दी गई है।