Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsAnnual Urs Celebrated at Hazrat Ghalib Shahid Baba s Shrine with Naatiya Mushaira
हजरत गालिब शहीद बाबा रहमतुल्लाह के उर्स में नातिया मुशायरा
Sultanpur News - सुलतानपुर के कूरेभार ब्लॉक स्थित आमकोल ग्राम पंचायत में हज़रत ग़ालिब शहीद बाबा रहमतुल्लाह की मजार पर उर्स के मौके पर नातिया मुशायरा का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान अमन शांति के लिए दुआ की गई।...
Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरSun, 27 April 2025 11:00 PM

सुलतानपुर। कूरेभार ब्लॉक के आमकोल ग्राम पंचायत स्थित हज़रत ग़ालिब शहीद बाबा रहमतुल्लाह की मजार पर उर्स पर शनिवार की रात नातिया मुशायरा का प्रोग्राम बहुत ही शानदार तरीके से हुआ। सभी की ओर से अमन शांति के लिए अल्लाह से दुआएं भी मांगी गई। कार्यक्रम के आयोजक मकसूद आलम पूर्व जिलाध्यक्ष सुल्तानपुर सिक्रेटरी आस्ताना मोबारक ने बताया कि ग़ालिब शहीद बाबा रहमतुल्लाह के मजार पर रविवार की रात रात से कौव्वाली का शानदार प्रोग्राम होगा। उन्होंने सभी का आह्वान करते हुए कहाकि से गुजारिश है उर्स में शामिल होकर शवाबदारैन हासिल करने की अपील की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।