Assault Case Registered After CM s Order in Lambhua Police Investigation Begins मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद दर्ज हुआ मुकदमा, Sultanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsAssault Case Registered After CM s Order in Lambhua Police Investigation Begins

मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद दर्ज हुआ मुकदमा

Sultanpur News - लंभुआ, संवाददातामुख्यमंत्री के निर्देश के बाद दर्ज हुआ मुकदमामुख्यमंत्री के निर्देश के बाद दर्ज हुआ मुकदमामुख्यमंत्री के निर्देश के बाद दर्ज हुआ मुकदम

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरSat, 5 April 2025 08:37 PM
share Share
Follow Us on
मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद दर्ज हुआ मुकदमा

लंभुआ, संवाददाता 13 फरवरी को एक मारपीट के मामले में मुख्यमंत्री के आदेश के बाद मुकदमा दर्ज हुआ है। मामले की पुलिस ने अब जांच पड़ताल शुरू की है। मामला बल्दीराय थाने से जुड़ा हुआ है।

बल्दीराय थाना क्षेत्र के डीह निवासी भरत कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर अवगत करवाया कि उसे लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के डकाही मोड़ के पास दरियापुर कोतवाली नगर निवासिनी दुलारी ने अपनी जमीन वसीयत की थी, जो उनके मरने के बाद मेरे नाम आ गई। 13 फरवरी को अपने अधिवक्ता से मिलने गया था, लौटते समय रास्ते में विपिन कुमार यादव, अमरदेव सिंह, संजीव सिंह, रंजीत कोरी लात मूंके से मारने लगे। पुणे विरोध करने पर कहा कि हमें अपनी जमीन बैनामा कर दो नहीं तो जान से मार दूंगा। उक्त लोगों के मारने से हांथ टूट गया। जमीन को कब्जा करने की नीयत से हमला किए। आरोप है कि थाने पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। फिर मुख्यमंत्री के यहां न्याय की गुहार की, तब जाकर लंभुआ कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया। कोतवाली प्रभारी अखंडदेव मिश्रा ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।