Children Showcase Cultural Programs on World Homeopathy Day in Sultanpur विश्व होम्योपैथी दिवस पर बच्चों ने प्रस्तुत किया शिव तांडव, Sultanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsChildren Showcase Cultural Programs on World Homeopathy Day in Sultanpur

विश्व होम्योपैथी दिवस पर बच्चों ने प्रस्तुत किया शिव तांडव

Sultanpur News - सुलतानपुर में विश्व होम्योपैथी दिवस पर सेवा बस्ती के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। शिव तांडव प्रस्तुति की सभी ने सराहना की। सेवा भारती के डॉ. सुनील त्रिपाठी को उत्कृष्ट सेवा सम्मान...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरFri, 11 April 2025 12:24 AM
share Share
Follow Us on
विश्व होम्योपैथी दिवस पर बच्चों ने प्रस्तुत किया शिव तांडव

सुलतानपुर। विश्व होम्योपैथी दिवस के अवसर पर सेवा बस्ती के बच्चों ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस दौरान बच्चों द्वारा शिव तांडव का प्रोग्राम देख सभी ने खूब सराहा। कार्यक्रम के अंत में सेवा भारती के विभाग मंत्री डॉ सुनील त्रिपाठी को सेवा भाव के लिए उत्कृष्ट सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया। सेवा भारती द्वारा चलाये जा रहे बाल शिक्षा केंद्र के बच्चो ने होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में डॉक्टर हैनिमैन के जन्मदिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता एवं बच्चो द्वारा शिव तांडव प्रस्तुति किया गया। सेवा बस्ती के ऐसे बच्चे जो स्कूल नहीं जाते थे आसपास इधर-उधर घूमते हैं उम्र बढ़ने के साथ साथ गलत आदत के शिकार भी होते हैं, आज उन्ही बच्चो को केंद्र के द्वारा ऐसा संस्कार युक्त ज्ञान का उजाला आ रहा है कि जिले की नामचीन संस्थाएं उन्हें अपने कार्यक्रम में आमंत्रित कर रही है।

इस दौरान कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के अध्यक्ष राजरतन मिश्रा,सचिव डॉक्टर मनीष श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष अध्यक्ष डॉक्टर अमित सिंह,डॉ रमाशंकर मिश्रा,सह सद्भाव प्रमुख काशी प्रांत डॉ नीरज सिंह,डॉ एसके तिवारी , डॉ प्रशांत श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।