शिक्षिका के अवकाश ग्रहण पर विदाई समारोह
Sultanpur News - सुलतानपुर में उच्च प्राथमिक विद्यालय धम्मौर में शिक्षिका कालिंदी सिंह के 17 वर्षों की सेवा के बाद विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर बच्चे और शिक्षक दोनों भावुक हो गए। ग्राम प्रधान और शिक्षक संघ...

सुलतानपुर। उच्च प्राथमिक विद्यालय धम्मौर में बुधवार 17वर्षों से कार्यरत शिक्षिका कालिंदी सिंह के अवकाश ग्रहण करने पर विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर बच्चे और शिक्षक दोनों भावुक रहे। मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान धम्मौर प्रतिनिधि अजय कुमार सिंह सोनू एवं विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के शमीम अहमद ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रधानाध्यापक एवं अध्यक्ष दूबेपुर रमेश तिवारी ने अतिथियों को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिह्न प्रदान कर स्वागत किया। प्रधानाध्यापक रमेश तिवारी ने विद्यालय की प्रगति की जानकारी दी। कहाकि 31मार्च,2025 को अवकाश प्राप्त करने वाली शिक्षिका के कार्य व्यवहार पर आंखों में आंसू आ गए, बच्चे बहुत भावुक हो गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।