Eye Medical Camp Organized in Motigarpur for Elderly Patients स्वास्थ्य केंद्र पर शिविर में 25 वृद्धजनों का नेत्र परीक्षण, Sultanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsEye Medical Camp Organized in Motigarpur for Elderly Patients

स्वास्थ्य केंद्र पर शिविर में 25 वृद्धजनों का नेत्र परीक्षण

Sultanpur News - मोतिगरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 25 वृद्धजनों का नेत्र परीक्षण किया गया। स्वास्थ्य टीम ने सभी वृद्धजनों की जांच की और दवा वितरित की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरFri, 21 March 2025 11:20 PM
share Share
Follow Us on
स्वास्थ्य केंद्र पर शिविर में 25 वृद्धजनों का नेत्र परीक्षण

मोतिगरपुर, संवाददाता। शासन के निर्देश पर शुक्रवार को मोतिगरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 25 वृद्धजनों का नेत्र परीक्षण किया गया। नेत्र परीक्षण अधिकारी धीरेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में स्वास्थ्य टीम ने शिविर में पहुंचे सभी वृद्धजनों की जांच की और दवा वितरित की। शुक्रवार को आयोजित नेत्र जांच में 25 वृद्धजन दृष्टि दोष से पीड़ित पाए गए, जिनमें से 19 वृद्धजन चश्मे के लिए पात्र पाए गए। सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर अवनीश मिश्र ने बताया कि शासन की ओर से दृष्टि दोष के रोगियों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया था। शिविर में पहुंचे क्षेत्र के लोगों का परीक्षण और उपचार किया गया। चश्मे का नंबर लेकर मुख्यालय भेज दिया गया है, जो शीघ्र ही वितरण के लिए उपलब्ध होगा। शिविर में राम बहादुर चौधरी, उदय प्रताप सिंह, आदि स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।