संस्कृत विभाग के छात्रों का शैक्षिक भ्रमण
Sultanpur News - कमला नेहरू भौतिक एवं सामाजिक विज्ञान संस्थान के संस्कृत विभाग के छात्रों ने श्रीस्वास्थ्य ग्राम केन्द्र मलनापुर का शैक्षिक भ्रमण किया। इसमें उन्होंने योग, प्राणायाम, और विभिन्न चिकित्सा पद्धतियों के...

सुलतानपुर। कमला नेहरू भौतिक एवं सामाजिक विज्ञान संस्थान की ओर से बुधवार को संस्कृत विभाग के छात्रों ने श्रीस्वास्थ्य ग्राम केन्द्र मलनापुर के शैक्षिक भ्रमण में रोगों से बचाव की जानकारी ली। संस्कृत विभागाध्यक्ष वंदना सिंह ने छात्रों को षट्कर्म चिकित्सा, योग चिकित्सा, मिट्टी चिकित्सा, जल चिकित्सा, सूर्य चिकित्सा, उपवास एवं आहार चिकित्सा, एक्युपंचर थेरेपी, कपिंग थेरेपी आदि के बारे में विस्तार से चर्चा की। डॉ. सर्वेश कुमार ने छात्रों को आसन, प्राणायाम, ध्यान और समाधि के महत्त्व के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि प्राकृतिक एवं योग चिकित्सा द्वारा मोटापा घटाना, मानसिक तनाव, उच्च रक्तचाप, मधुमेह, जोड़ों का दर्द, स्वास संबंधी रोग, किडनी रोग, पथरी रोग का निवारण, सामान्य शारीरिक रोगों के लिए शुद्धिकरण, सेरापसिस एवं स्किन से संबंधित रोग, वेरीकोज, नसों का फुलना आदि रोगों का निवारण किया जा सकता है। स्वास्थ्य ग्राम केंद्र के संरक्षक प्रियव्रत सिंह की ओर से छात्रों को ध्यान कराया गया। इस कार्यक्रम में तीनों सेमेस्टर के कुछ 60 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।