सुलतानपुर: सड़क हादसों में महिला की मौत, 13 लोग घायल
Sultanpur News - सुलतानपुर, संवाददाता जिले में अलग-अलग स्थानों पर सड़क हादसों में एक महिला की मौत

सुलतानपुर, संवाददाता जिले में अलग-अलग स्थानों पर सड़क हादसों में एक महिला की मौत हो गई, जबकि 13 लोग जख्मी हो गए। घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र में बखत का पुरवा बरौंसा के पास हुए सड़क हादसे में स्कूली बस को रोडवेज में टक्कर मार दी। जिसमें छह छात्र और शिक्षिका घायल घायल हो गई। उधर, कोतवाली देहात में हुई सड़क दुर्घटना में महिला की मौत हुई तथा छह लोग घायल हो गए। गोसांईगंज संवाद के अनुसार जयसिंहपुर क्षेत्र के बिरईपुर गांव में नहर किनारे संचालित प्राइवेट स्कूल की बस छात्रों को लाने के लिए क्षेत्र में निकली थी।
शनिवार सुबह करीब सात बजे लखनऊ-बलिया राजमार्ग पर बखत का पुरवा बरौंसा में ड्राइवर सड़क किनारे बस खड़ी कर छात्र का इंतजार कर रहा था। इसी बीच सुलतानपुर की तरह जा रही तेज रफ्तार बस ने स्कूली बस के पीछे टक्कर मार दी। जिससे बस में बैठी शिक्षिका और छात्रा आकांक्षा (19)पुत्री संजय नानेमऊ, मानवी पांडे(9)पुत्री राम लखन पांडे शुक्ल दुलैचा, आयुष यादव(14)पुत्र संजय काछा भिटौरा, सृष्टि वर्मा(15)पुत्री भूपेंद्र वर्मा निवासी नानेमऊ, स्वाति शुक्ला(21) पुत्री रमेश शुक्ला निवासी बरौंसा और अभी शुक्ला (9) पुत्र कुलदीप शुक्ला घायल हो गए। उनको सरकारी एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जयसिंहपुर ले जाया गया। जहां घायलों का इलाज किया गया। वहीं घटना के बाद मौका देखकर चालक बस लेकर फरार हो गया। चिकित्साकर्मी कयूम अंसारी ने बताया सभी को आंशिक चोट आई थी। इलाज कर सभी को घर भेज दिया गया है। कोतवाल सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है। भदैंया संवाद के अनुसार देहात कोतवाली क्षेत्र के परऊपुर गांव में सलार बहादुर बाबा की मजार के निकट सड़क किनारे एक चिलबिल के पेड़ से शनिवार की सुबह करीब नौ बजे चार पहिया लग्जरी वाहन भिड़ गया। बताया जाता है कि सभी लोग अयोध्या से काशी विश्वनाथ दर्शन के लिए जा रहे थे। जोरदार आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, राहगीर भी रूक गए। वाहन का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था। हादसे की सूचना पुलिस एवं एंबुलेंस को दी गई। खून से लथपथ घायलों को वाहन से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। वाहन में आगे बैठी सरिता वर्मा (60) पत्नी अजय वर्मा निवासी अंधार चौकी लखनऊ को जिला अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया। मृतका के बेटे हिमांशु (32) का पैर क्षतिग्रस्त हो गया है, बहू लक्ष्मी (30) एवं पोते अनमोल (8) को काफी चोटें आई हैं। चालक विनय कुमार (28) निवासी त्रिपुरा रायबरेली व आवेदिका (30) निवासी सीतापुर की भी हालत गंभीर बनी हुई हैं। जिला अस्पताल से घायलों को प्राथमिक उपचार करने के बाद लखनऊ रेफर कर दिया गया है। बताया जाता है कि चालक को झपकी आने से यह दुर्घटना हुई है। देहात कोतवाल अखंडदेव मिश्रा ने बताया कि, सूचन मिलते ही तत्काल पुलिस पहुंची। सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। दुर्घटनाग्रस्त वाहन को थाने लाकर खड़ा किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।