आज की पत्रकारिता के लिए भरोसा सबसे बड़ी चुनौती
Sultanpur News - सुलतानपुर में आयोजित संगोष्ठी में वरिष्ठ पत्रकार राज खन्ना ने पत्रकारिता में विश्वास की कमी पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि आज पत्रकारिता राजनीतिक दलों के प्रभाव में आ गई है, जिससे सत्य का क्षरण हो रहा...

सुलतानपुर। आज की पत्रकारिता के लिए भरोसा सबसे बड़ी चुनौती है। क्योंकि सत्य पार्टियों में बंट गया, यही कारण है कि कई नामचीन अखबार प्रसार संख्या में आगे नहीं आ सके। इसका कारण था कि वो किसी न किसी पार्टी व दल के मुकपत्र बन गए थे। उक्त बातें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचार विभाग की ओर से जिला पंचायत सभागार में देवर्षि नारद जयंती पर आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज खन्ना ने कही। वरिष्ठ पत्रकार राज खन्ना ने कहाकि देवर्षि जी की बहुत व्याप्ति थी, यही कारण था कि वोअसुरों तक पहुंच जाते थे।
उस समय की सर्वोच्च सत्ता ने उन्हें यह साधन दिया था। लेकिन देवर्षि ने सत्य से समझौता नहीं किया। उन्होंने एक उदाहरण दिया कहाकि जूते के अंदर का कंकड़ ही पत्रकारों की चुनौतियां हैं। पत्रकारों का भरोसा व पाठक ही समाचार पत्र की ताकत है। अब उसका क्षरण हो गया है। हम अपने को चतुर्थस्तम्भ मान बैठे हैं, लेकिन संविधान में कोई चौथा स्तम्भ जैसा कुछ भी नहीं है। इसका ध्यान रखकर ही पत्रकार को अपनी सीमा तय करनी चाहिए। इससे पहले मुख्य वक्ता के रूप में भारत जी ने कार्यक्रम को संबोधित किया, कहाकि पाकिस्तान और भारत के युद्ध जैसी की स्थिति में आज यदि देवर्षि नारद मुनि होते तो वह पाकिस्तान को समझाते और ऐसे सकारात्मक स्थिति उत्पन्न करते की दोनों के बीच तल्खी दूर हो जातीं। आज के पत्रकार खबरों को लेकर खुद पार्टी बन जाते हैं। जिसकी वजह से आज पत्रकारिता दूषित होती जा रही है। बोले पत्रकार बनना आसान है पर बने रहना काफी मुश्किल हैं। पत्रकार बने रहने के लिए नारद जी से प्रेरणा लें। कार्यक्रम में सह जिला संघचालक अजय गुप्ता, विभाग प्रचारक श्रीप्रकाश, जिला कार्यवाह भानु प्रताप, सहजिला कार्यवाह शक्ति पाठक, जिला प्रचारक आशीष, जिला प्रचार प्रमुख नीरज तिवारी, विजय, संजय जी, रवीन्द्र प्रताप सिंह आदि उपस्थित रहे। अतिथियों व पत्रकारों का स्वागत सह नगर कार्यवाह अर्चित ने रोली टीका लगाकर किया। दीप प्रज्वलन मंत्र वाचन एवं शंखध्वनि नगर बौद्धिक प्रमुख तारेश्वर जी ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।