खस्ताहाल मार्ग से चलना हुआ मुश्किल
Sultanpur News - वर्षों से अहिरौली-करोमी मार्ग को जीर्णोद्धार का इंतजार भदैंया, संवाददाता भाजपा विधायक सीताराम

वर्षों से अहिरौली-करोमी मार्ग को जीर्णोद्धार का इंतजार भदैंया, संवाददाता
भाजपा विधायक सीताराम वर्मा जहां सरकार के आठ साल होने पर गांव-गांव विकास की उपलब्धियां गिना रहे हैं, वहीं उनके विधानसभा क्षेत्र की सड़कें विकास के दावों को झुठला रही हैं। विधानसभा के भदैंया ब्लॉक क्षेत्र की अधिकांश ग्रामीण सड़कें खस्ताहाल हो चुकी हैं। बिखरी कंकरीट की गिट्टियां लोगों को चोटिल कर रही हैं। कई-कई स़डकें इतनी जर्जर हो चुकी हैं कि उन पर रात में सफर करना जोखिम भरा साबित हो रहा है।
बात कर रहे हैं भदैंया ब्लॉक मुख्यालय के उत्तरी दिशा में आबाद गांवों की। अहिरौली गांव से करोमी को जाने के लिए दशकों पूर्व करीब चार किमी लंबी पक्की सड़क बनवाई गई थी। मरम्मत न होने से वर्तमान में पूरी सड़क जीर्ण-शीर्ण हो चुकी है। करीब दस हजार की आबादी को जान-जोखिम में डालकर सफर करना पड़ रहा है। कई स्कूलों के बच्चों का इसी सड़क से आना जाना होता है। शिकायत के बाद भी आज तक सड़क की मरम्मत नहीं करवाई जा सकी है। करोमी ग्राम प्रधान महताब आलम, सुखराम यादव, पूर्व प्रधान मलिकपुर अबू शहबाज, लवकुश यादव, सिराज अहमद आदि ने सड़क की मरम्मत कराए जाने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।