There was a stir in the department due to action taken against 37 policemen in Basti SP also ordered an investigation एक साथ 37 पुलिसकर्मियों पर ऐक्शन से विभाग में हड़कंप, एसपी ने जांच के भी दिए निर्देश, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़There was a stir in the department due to action taken against 37 policemen in Basti SP also ordered an investigation

एक साथ 37 पुलिसकर्मियों पर ऐक्शन से विभाग में हड़कंप, एसपी ने जांच के भी दिए निर्देश

  • यूपी के बस्ती जिले में एक साथ 37 पुलिसकर्मियों पर ऐक्शन से विभाग में हड़कंप मच गया। ये जिले के अलग-अलग थानों में तैनात थे। एसपी ने इन सभी के खिलाफ विभागीय जांच का आदेश भी जारी कर दिया है

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 9 April 2025 11:40 AM
share Share
Follow Us on
एक साथ 37 पुलिसकर्मियों पर ऐक्शन से विभाग में हड़कंप, एसपी ने जांच के भी दिए निर्देश

यूपी के बस्ती के पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने एक साथ 37 पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है। ये जिले के अलग-अलग थानों में तैनात थे। उन्होंने इन सभी के खिलाफ विभागीय जांच का आदेश भी जारी कर दिया है। इनमें से कुछ के खिलाफ कार्य के प्रति लापरवाही बरतने की शिकायतें मिल रही थीं। एक साथइतने पुलिसकर्मियों पर ऐक्शन से विभाग में हड़कंप मच गया है।

लाइन हाजिर किए गए पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट थाने स्तर से तैयार की गई। सीओ स्तर से इन सभी के खिलाफ रिपोर्ट दी गई। सीओ स्तर से रिपोर्ट मिलने के आधार पर एसपी ने कार्रवाई की। इनमें से कोई एक स्थान पर लंबे समय से तैनात था तो किसी पर कार्य के प्रति लापरवाही बरतने की शिकायतें पहुंच रही थीं। एसपी ने रिपोर्ट के आधार पर इन सभी 37 पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर करने के बाद विभागीय जांच के भी आदेश दिए हैं। साथ ही अन्य थानों से भी लापरवाह और वसूली करने वाले पुलिसकर्मियों की सूची बनवाई जा रही है।

लाइन हाजिर किए गए सिपाहियों में शहर से लेकर देहात के थानों में तैनात पुलिस कर्मी शामिल हैं। इनमें कोतवाली, पुरानी बस्ती, छावनी से तीन-तीन, वाल्टरगंज से चार, हर्रैया से एक सिपाही, परसरामपुर से चार, गौर, पैकोलिया थाने से दो सिपाही लाइन हाजिर हुए हैं। कलवारी, नगर, कप्तानगंज से दो-दो, रूधौली से तीन, सोनहा से तीन, मुंडेरवा से एक, लालगंज से दो पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर किया गया है। एसपी की इस कार्रवाई से महकमें खलबली मची हुई है।

ये भी पढ़ें:रिश्वत लेते रंगेहाथ दरोगा गिरफ्तार, एंटी करप्शन के ऐक्शन के बाद विभाग में हड़कंप