Ghazipur sub Inspector arrested red handed while taking bribe chaos in department after action by anti corruption team रिश्वत लेते रंगेहाथ दरोगा गिरफ्तार, एंटी करप्शन टीम के ऐक्शन के बाद विभाग में हड़कंप, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Ghazipur sub Inspector arrested red handed while taking bribe chaos in department after action by anti corruption team

रिश्वत लेते रंगेहाथ दरोगा गिरफ्तार, एंटी करप्शन टीम के ऐक्शन के बाद विभाग में हड़कंप

  • यूपी के गाजीपुर में रिश्वत लेते रंगेहाथ दरोगा गिरफ्तार कर लिया गया है। एंटी करप्शन टीम के ऐक्शन के बाद विभाग में हड़कंप मच गया । एंटी करप्शन की कार्रवाई के बाद दरोगा पर मुकदमा दर्ज हो गया है।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानTue, 8 April 2025 11:33 AM
share Share
Follow Us on
रिश्वत लेते रंगेहाथ दरोगा गिरफ्तार, एंटी करप्शन टीम के ऐक्शन के बाद विभाग में हड़कंप

यूपी के गाजीपुर जिले में रेवतीपुर थाने पर तैनात दरोगा को सोमवार को एंटी करप्शन वाराणसी की टीम ने दस हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी कोर्ट के आदेश के बाद दर्ज मारपीट के मामले में चार्जशीट लगाने के लिए रिश्वत मांग रहा था। फिलहाल उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। एंटी करप्शन की कार्रवाई के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है।

रेवतीपुर के कल्याणपुर निवासी नंदलाल यादव की 28 फरवरी को पट्टीदारों से मारपीट हुई थी। कोर्ट के आदेश पर रेवतीपुर थाने में केस दर्ज किया गया। विवेचना दरोगा लल्लन यादव कर रहा था। आरोप है कि केस में रिपोर्ट लगाने के लिए उसने दस हजार रुपये की मांग की। नहीं देने पर गलत रिपोर्ट लगाने की धमकी दी। नंदलाल यादव ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन से कर दी। एंटी करप्शन प्रभारी नीरज कुमार सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता के माध्यम से घूस देने के लिए दरोगा को थाने के पीछे स्थित एक बाटी चोखा की दुकान पर बुलाया गया। जैसे ही उसने रिश्वत लिया, रंगेहाथ पकड़ लिया गया।

ये भी पढ़ें:आईएएस अभिषेक प्रकाश को मिली चार्जशीट, रिश्वत लेने के मामले में मांगा गया जवाब

आरोपी लल्लन यादव देवरिया जिले के खुखुन्दू थाने के बतरौली का रहने वाला है। 1991 में सिपाही के पद पर नियुक्ति हुई थी। 2024 में प्रमोट होकर दारोगा बना। जुलाई में पहली पोस्टिंग रेवतीपुर थाने पर की गई थी। सोमवार को एंटी करप्शन टीम ने उसको रंगेहाथ रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद उसके खिलाफ शहर कोतवाली में भ्रष्टाचार अधिनियम समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है। कार्रवाई के बाद हड़कंप मच गया हैै।