मरी बिल्ली लेकर रात को घर आए तीन लोग, फिर करने लगे तंत्रमंत्र, पति के सामने महिला को लगाया ‘चूना’
- औरैया जिले में तंत्रमंत्र के जरिए तांत्रिक ने एक महिला से हजारों रुपये ठगी कर ली। तांत्रिक लोगों की समस्याओं का समाधान कराने के नाम पर ठगी कर रहा था। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

यूपी में आए दिन ठगी के नए-नए मामले सामने आ रहे हैं। कोई तंत्रमंत्र के जरिए समस्या का समाधान करने के नाम पर ठगी कर रहा है तो कोई अच्छी जगह पर शादी कराने को लेकर। हालांकि ज्यादातर मामले इन दिनों सोशल मीडिया के जरिए धोखाधड़ी करने के मामले सामने आ रहे हैं। यूपी औरैया जिले से तंत्रमंत्र के जरिए समस्याओं का निवारण करके महिला से ठगी करने का मामला सामने आया है। हैरान करने वाली बात तो यह है कि ठगी करने वालों ने महिला को उसके पति के सामने ही 'चूना' लगा।
इटावा जनपद के जसवंतनगर थाना क्षेत्र के गांव शाहजहांपुर निवासी संजू उर्फ अनीता यादव पत्नी जहान सिंह ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि कुदरकोट थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव वैबाह में एक किशोर नामक व्यक्ति रहता है। वह तंत्रमंत्र के जरिए भगतई करके लोगों की समस्याओं के समाधान करने की बात कहता है। महिला ने बताया कि उसने अपनी समस्या बताई तो तांत्रिक ने सही करने का आश्वासन दिया। इसके बाद तांत्रिक अमन भगत नामक व्यक्ति को बीते वर्ष 7 दिसंबर की रात उसके घर भेजा और पूजा पाठ शुरू कर दी। इस दौरान अमन भगत के साथ अन्य तीन लोग भी आए। तीनों ने हाथ में मरी हुई बिल्ली के पांच टुकड़े भी ले रखे थे। तांत्रिक अमन भगत ने मेरे, पति और बच्चों की दो अंगुलियों के नाखून काटकर अपने पास रख लीं। इसके बाद तंत्रमंत्र शुरू कर दिया।
तंत्रमंत्र दो घण्टे तक चलता रहा इसके बाद वह बीस हजार रुपये लेकर चले गए, सुबह हमारे परिवार के सभी सदस्यों के मुंह से खून आने लगा। जिसके बाद किशोर भगत ब अमन भगत से बताया तो उन्होंने कहा कि अब दोबारा खर्चा देना पड़ेगा दोबारा खर्चा देने के बाद भी परिवार की समस्याएं खत्म नहीं हई है और बच्चों तथा पति को सोते समय डरावने सपने आ रहे हैं। कुछ दिन पूर्व अमन और किशोर भगत द्वारा उनके तीस हजार रुपये वापस कर दिए गए, पुलिस ने महिला की तहरीर पर किशोर भगत, अमन भगत, बंटी भगत व अलवार खां के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।