यूपी में ट्रक ड्राइवर निकला करोड़पति! जीएसटी विभाग ने भेजा 3.65 करोड़ का नोटिस
- कन्नौज की छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के हाथिन गांव में रहने वाले ट्रक ड्राइवर अवनेंद्र कुमार के उस समय होश फाख्ता हो गए, जब जीएसटी (गुड्स एंड सर्विस टैक्स) विभाग की ओर से उसके नाम पर 3.65 करोड़ रुपये के नोटिस भेजे गए।

यूपी के कन्नौज की छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के हाथिन गांव में रहने वाले ट्रक ड्राइवर अवनेंद्र कुमार के उस समय होश फाख्ता हो गए, जब जीएसटी (गुड्स एंड सर्विस टैक्स) विभाग की ओर से उसके नाम पर 3.65 करोड़ रुपये के नोटिस भेजे गए। 25 मार्च को एक के बाद एक दो नोटिस मिलने के बाद से अवनेंद्र कभी जिलाधिकारी के यहां चक्कर लगा रहा है तो कभी जीएसटी विभाग के। अवनेंद्र ने हरियाणा और दिल्ली की फर्म पर पैन और आधार कार्ड के दुरुपयोग का आरोप लगाया है। शुक्रवार को कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
हाथिन गांव निवासी रामलाल का बेटा अवनेंद्र कुमार दिल्ली में शर्मा ट्रांसपोर्ट कंपनी का ट्रक चलाता है। अवनेंद्र ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि 25 मार्च को उसे जीएसटी विभाग के दो नोटिस मिले। एक नोटिस 75,97,040 रुपये का और दूसरा 2,89,06,579 रुपये का है। वह इस मामले की शिकायत लेकर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के साथ ही जीएसटी विभाग के अधिकारियों से मिला और न्याय की गुहार लगाई। अभी तक कोई कार्रवाई न होने पर उसने कोतवाली में भी तहरीर दी है। कोतवाल अजय अवस्थी ने बताया कि तहरीर मिली है। जीएसटी विभाग से समन्वय कर मामले की जांच की जाएगी।
फर्जी फर्म या खाता खोलकर कारोबार करने का आरोप
अवनेंद्र का आरोप है कि हरियाणा के गुरुग्राम सेक्टर 12 की दो फर्मों ने उसके पैन कार्ड और आधार कार्ड का दुरुपयोग किया है। उसके दस्तावेजों के आधार पर फर्जी फर्म का पंजीकरण कराकर कारोबार किया गया या उसके नाम का खाता खुलवाकर बड़ा लेनदेन किया गया है। इसी वजह से जीएसटी विभाग ने उसे इतनी भारी-भरकम राशि का नोटिस भेजा है।