बांगरमऊ में रोडवेज बस और ट्रक में भिड़ंत, 17 यात्री घायल
Unnao News - बांगरमऊ के सुल्तानपुर गांव के पास रविवार सुबह एक रोडवेज बस और ट्रक की भिड़ंत में 17 यात्री घायल हो गए। घायलों को गंजमुरादाबाद के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से सात को जिला अस्पताल रेफर...

गंजमुरादाबाद, संवाददाता। बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में सुल्तानपुर गांव स्थित महिनदाने मोड़ के पास रविवार सुबह दिल्ली से लखनऊ जाने वाली केशरबाग डिपो की रोडवेज बस और ट्रक में भिड़ंत हो गई। हादसे में 17 यात्री घायल हो गए। घायलों को सीएचसी पहुंचाया गया, जहां सात लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। लखनऊ के रहीमाबाद थाना क्षेत्र के रहने वाले चालक सरवन कुमार पुत्र बाबू साथी थाना गोसाईगंज निवासी परिचालक सूरज भान पुत्र विजय बहादुर के साथ परिवहन विभाग की केशरबाग डिपो की बस में लगभग तीन दर्जन सवारियां लेकर दिल्ली से लखनऊ जा रहे थे। इसी दौरान रविवार सुबह करीब 5 बजे बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में हरदोई-उन्नाव मार्ग पर गांव सुल्तानपुर के निकट महिनदाने मोड़ के पास सामने से आ रहे एक ट्रक से उसकी भिड़ंत हो गई।
हादसे में दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए तथा बस में सवार 17 यात्री घायल हो गए। घायलों को आनन-फानन में एंबुलेंस से गंजमुरादाबाद के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां से प्राथमिक इलाज के बाद सात लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना के बाद स्थानीय प्रशासन की मदद से क्रेन से वाहनों का रेस्क्यू किया गया। हादसे में ये हुए घायल 1 बस चालक सरवन कुमार पुत्र बाबू 2=परिचालक सूरजभान पुत्र विजय बहादुर 3- रेशमा पत्नी विरई कुमार निवासी भिखना पुर, 4- दिवाकर पुत्र विरई कुमार 5-,खुशबू पुत्री बिरई कुमार 6- अंजली पुत्री विरई कुमार निवासी गण भिखनापुर 7- रोहित पुत्र राम सिंह आलापुर कोट हरदोई 8-नन्ही पत्नी कैलाश निवासी आलापुर कोट हरदोई 9- ज्योति पुत्री कैलाश, 10- गौरव पुत्र कैलाश 11- शोभा पत्नी सुरज 12- बिन्नो पत्नी कालिका सभी निवासीगण आलापुर कोट हरदोई, 13- रेनू पुत्री दीना निवासी अटवा बैक 14- मोनी22वर्ष पुत्री रामसिंह 15- अमानत23 पुत्री राकेश निवासी अटवा बैक 16- रामधनी पत्नी राकेश तेजीपुर हरदोई 17- गौरव 17वर्ष इन लोगों की हालत गंभीर बस चालक सरवन, परिचालक सूरजभान यात्री रामधनी, बिन्नो, कमला, रेशमा, दिवाकर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।