पिता ने युवक पर बेटी को भगा ले जाने का लगाया आरोप
Unnao News - पुरवा के एक गांव में एक पिता ने अपनी 17 वर्षीय बेटी के लापता होने की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है। वह 17 अप्रैल को किसी काम से बाहर गया था और लौटने पर बेटी घर पर नहीं मिली। पिता ने एक युवक पर बेटी को...
Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावFri, 18 April 2025 11:12 PM

पुरवा। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़ित पिता ने पुलिस में तहरीर देकर आरोप लगाया कि 17 अप्रैल को वह किसी काम से बाहर गया था। घर पर सत्तरह वर्षीय बेटी थी। वापस घर पहुंचने पर बेटी घर पर नहीं थी। काफी खोजबीन की गई। लेकिन कही कुछ पता नहीं चल सका है। पीड़ित ने उन्नाव के कांशीराम कॉलोनी निवासी युवक पर बेटी को बहला कर अपने साथ ले जाने का शक जाहिर किया है। इंस्पेक्टर अमरनाथ यादव ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्जकर जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।