दो गांव के घरों में आग से एक दर्जन ग्रामीणों की गृहस्थी जली
Unnao News - फतेहपुर चौरासी के दो गांवों में शनिवार को आग लगने से लगभग एक दर्जन ग्रामीणों के घर और सामान जलकर राख हो गए। आग बुझाने में कई ग्रामीण झुलस गए और उनका इलाज किया गया। ग्रामीणों ने आग बुझाने में मदद की,...

फतेहपुर चौरासी। थाना क्षेत्र के दो अलग अलग गांवों में शनिवार दोपहर अज्ञात कारणों से लगी आग से लगभग एक दर्जन ग्रामीणों के घर व गृहस्थी का सामान जल कर राख हो गया। ग्रामीणों ने निजी संसाधनों व फायर ब्रिगेड की मदद आग पर काबू पाया गया। इस बीच आग बुझाने में कई ग्रामीण झुलस गए। झुलसे ग्रामीणों का पीएचसी पर इलाज किया गया। शनिवार दोपहर हसनापुर गांव के रहने वाले कमलेश के घर में पड़े छप्पर पर पहले आग लग गई और छप्पर तथा गृहस्थी का सामान जलने लगा। आग लगने की खबर लगते ही कुछ गांव वाले बाल्टी लेकर तो कुछ पानी का इंजन चलाकर आग बुझाने में जुट गए। तब फायर ब्रिगेड को भी सूचना दे दी गई। जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंचती, तब तक आग ने सुंदर लाल, धर्मेन्द्र, देवी प्रसाद, राजेंद्र, जगनू, फूल चंद्र, जगदीश, श्रीकृष्ण, शिवराज व धरमनाथ आदि के घरों को चपेट में ले लिया। इन घरों में बर्तन, कपड़े तथा चारा काटने की मशीनें, पानी के इंजन, साइकिल, बिस्तर, अनाज आदि समेत कुछ नगदी जलकर राख हो गई। आग बुझाने के चक्कर में जगनू, राजेन्द्र, राम औतार व प्यारेलाल आदि झुलस गए। हसनापुर गांव में राजस्व कर्मियों ने पहुंच कर आग से हुई क्षति का आंकलन कर उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेजने की बात कही। आग की घटना होने के बावजूद गांव में तैनात ग्राम पंचायत सचिव या अन्य ब्लाक कर्मी गांव में देखने तक नहीं गए। वहीं दूसरी घटना गोरीमऊ गांव में हुई। जिसमें देशराज का रखा बंगला जल गया। यहां आग लगने की जानकारी होते ही ग्रामीणों ने आग बुझा ली। जिससे बड़ा नुकसान होने से बच गया। फतेहपुर चौरासी क्षेत्र में कटरी क्षेत्र होने और हर साल आग लगने की घटनाएं होने से ग्रामीणों ने क्षेत्र में फायर ब्रिगेड की गाड़ी स्थाई रूप से रखवाने की मांग उठाई है। जिससे आग की घटनाओं में जल्दी से जल्दी दमकल वाहन मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों को आग बुझाने में मदद कर सकें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।