डंपरों ने क्षतिग्रस्त की 105 सड़कें, मरम्मत के लिए मांगे 55 करोड़
Unnao News - उन्नाव में निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेस-वे पर मिट्टी भरान के कारण सड़कें और पुलिया क्षतिग्रस्त हो रही हैं। लोक निर्माण विभाग और शारदा नहर विभाग ने मरम्मत के लिए यूपीडा से 55 करोड़ रुपये की बजट की मांग की...

उन्नाव, संवाददाता। निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेस-वे पर मिट्टी भरान की जा रही है। इसमें लगे डंपरों से सड़कें और पुलिया क्षतिग्रस्त हो रही हैं। ऐसे में लोक निर्माण विभाग और उन्नाव खंड शारदा नहर विभाग ने मरम्मत के लिए यूपीडा से 55 करोड़ रुपये बजट की मांग की है। जिले की छह तहसीलों के 76 गांव से होकर गंगा एक्सप्रेस-वे गुजर रहा है। मौजूदा समय में निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेस-वे का निर्माण तेजी से चल रहा है और मिट्टी भरान का काम किया जा रहा है। कार्यदायी संस्था मिट्टी आसपास के गांवों से डंपरों के जरिये लेकर आ रही है। इन डंपरों के गुजरने से सड़के क्षतिग्रस्त हो गई हैं। कई जगहों पर सड़कों में गहरे गड्ढे हैं। इनकी चपेट में आकर वाहन सवार हादसों का भी शिकार हो रहे हैं। ऐसे में लोग लंबे समय से इन मार्गों के निर्माण कराने की मांग कर रहे थे। इस पर लोक निर्माण विभाग ने क्षतिग्रस्त मार्गों का सर्वे भी कराया था। सर्वे के बाद करीब 50 किमी लंबाई में 105 सड़कें क्षतिग्रस्त होने की बात सामने आई थी। वहीं, उन्नाव खंड शारदा नहर विभाग ने बिछिया की पुरवा नहर पर बनी पुलिया समेत अन्य पांच पुलियों की मरम्मत के लिए भी पत्र भेजा है।
--
कोट
सड़कों की मरम्मत के लिए सर्वे कराया गया था। इसमें 105 मार्गों की हालत खस्ताहाल मिली है। यूपीडा को क्षतिग्रस्त सड़कों की सूची जा चुकी है। अभी तक बजट नहीं मिला है। बजट मिलते ही मरम्मत कराई जाएगी। -सुबोध कुमार, एक्सईएन निर्माण खंड व हरिदयाल आहिरवार एक्सईएन प्रांतीय खंड (लोक निर्माण विभाग)
इन मार्गों और पुलिया की होनी है मरम्मत
लहबरपुर संपर्क मार्ग, सफीपुर ब्लॉक में मियागंज मार्ग से सिद्धनाथ बस्ती संपर्क मार्ग वाया नानी कोठारिया, नौसहरा मार्ग के किमी तीन से तमोरिया खुर्द संपर्क मार्ग, अशायस व धानीखेड़ा संपर्क मार्ग, पंचमखेड़ा व महोलिया संपर्क मार्ग, बांगरमऊ-संडीला मार्ग के किमी 28 से कैनाल पटरी से दशगवां वाया महोलिया हरईपुर संपर्क मार्ग, गंजमुरादाबाद ब्लाक में रानीपुर ग्रंट से चकहनुमान संपर्क मार्ग, मवई लाल वाया उदशाह संपर्क मार्ग, पुरवा बीघापुर से अटवट संपर्क मार्ग, बीघापुर कटाव संपर्क मार्ग, गढ़ाकोला चमियानी संपर्क मार्ग, सोनिक से पिपरौसा वाया शहजादपुर संपर्क मार्ग, बिछिया के सागरदेव बाबा मंदिर से गंगाखेड़ा संपर्क मार्ग, कानपुर-लखनऊ हाईवे से अलनगढ़ वाया जमुनिया रेलवे क्रासिंग संपर्क मार्ग, बिछिया की पुरवा नहर पर बनी पुलिया,असोहा ब्लॉक में किमी दो पर बनी पुलिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।