Husband Divorces Wife After 23 Days Over Dowry Demand Police File Case पति समेत चौदह लोगों पर दर्ज कराया केस, Unnao Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsHusband Divorces Wife After 23 Days Over Dowry Demand Police File Case

पति समेत चौदह लोगों पर दर्ज कराया केस

Unnao News - सफीपुर में एक पति ने अपनी पत्नी को दहेज में कार की मांग पूरी न करने पर 23 दिन बाद तीन बार तलाक बोलकर छोड़ दिया। पीड़िता ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई, जिसके बाद पति और 14 अन्य पर मामला दर्ज किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावTue, 22 April 2025 01:56 AM
share Share
Follow Us on
पति समेत चौदह लोगों पर दर्ज कराया केस

सफीपुर। दहेज में कार की मांग पूरी न करने पर पति ने निकाह के 23 दिन बाद तीन बार तलाक बोल कर नाता तोड़ लिया। पीड़िता ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई। पुलिस ने पति सहित 14 लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच शुरू की। कस्बा के काजियांना मोहल्ला निवासी आरिफ की बेटी स्वायबा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 21 अक्तूबर 2024 को उसका निकाह मोहल्ले के ही रहने वाले शरीफफुद्दीन सिद्दीकी के बेटे शिवारुद्दीन के साथ हुआ था। दहेज में पिता ने अन्य खर्च सहित सोने चांदी के जेवरात और एक बाइक भी दी थी। पहली विदाई कर ससुराल गई। जहां कुछ दिन बाद ही पति शिवारुद्दीन चौपहिया गाड़ी की मांग कर उसे प्रताड़ित करने लगा। यह बात ससुरालीजनों को बताई तो वह लोग भी पति के साथ हो लिए और दहेज में कार की मांग पूरी करने का दबाब बनाने लगे। मगर जब उसने मना कर दिया तो 13 नवम्बर 2024 को पति शिवारुद्दीन ने मारपीट करते हुए तीन बार तलाक बोल कर उससे नाता तोड़ लिया। मायके पहुंच आप बीती बताया तो पिता ने जब शिकायत की, तो ससुरालीजनों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दे डाली। पुलिस ने तहरीर के अनुसार ससुर शरीफुद्दीन, सास अनवर जहां, जेठ बहाउद्दीन, देवर इजहारुद्दीन, सफाउद्दीन, ननद इजहारुल इरम, साबिया, वहारूंन, शिबारुन, नंदोई मंसूर आलम, कोहिनूर सहित एक अज्ञात के विरुद्ध तीन तलाक सहित सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।