Peaceful Friday Prayers in Unnao Amidst Security Measures Post Waqf Amendment Bill कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जुमे की नमाज, Unnao Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsPeaceful Friday Prayers in Unnao Amidst Security Measures Post Waqf Amendment Bill

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जुमे की नमाज

Unnao News - उन्नाव में वक्फ संशोधन बिल के पारित होने के बाद पहली शुक्रवार की नमाज शांति से सम्पन्न हुई। प्रशासन और पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे, जिससे नमाजियों ने बिना किसी डर के नमाज अदा की। इमामों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावSat, 12 April 2025 01:01 AM
share Share
Follow Us on
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जुमे की नमाज

उन्नाव। वक्फ संशोधन बिल पारित होने के बाद पहली शुक्रवार जुमा की नमाज जिले में शांतिपूर्वक ढंग से सम्पन्न हुई। नमाज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सौहार्दपूर्ण माहौल में अदा की गई। प्रशासन व पुलिस विभाग ने किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पहले से ही चाक चौबंद इंतजाम किए गए थे। संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की गई। उधर, ईदगाह व आसपास के क्षेत्रों में ड्रोन कैमरों और सीसीटीवी के जरिए निगरानी रखी गई। नमाज से पहले जिले के आला अधिकारियों ने विभिन्न मस्जिदों और ईदगाहों का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। एसपी दीपक भूकर ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से हर जरूरी इंतजाम किए गए थे, ताकि लोग बिना किसी डर या असुविधा के नमाज अदा कर सकें। सदर कोतवाली क्षेत्र की प्रमुख मस्जिदों जैसे जामा मस्जिद, किला व तालिब सराय, सैय्यदवाड़ा और बांगरमऊ क्षेत्र की मस्जिदों में नमाजियों की भीड़ उमड़ने लगी थी। जुमे की नमाज दोपहर को अदा की गई। जिसमें बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हिस्सा लिया। इमामों ने शांति, भाईचारा और एकता का संदेश दिया। साथ ही देश और समाज में अमन-चैन की दुआ मांगी गई। अधिकारियों और समाजसेवियों ने भी समुदाय के लोगों से वार्ता की और उन्हें किसी भी अफवाह या भ्रामक सूचना से दूर रहने की अपील की। सोशल मीडिया पर निगरानी के लिए साइबर सेल की टीम तैनात रही, ताकि कोई भड़काऊ पोस्ट या अफवाह फैलाने की कोशिश न कर सके। एसडीएम, सीओ और थानेदार लगातार अपने-अपने क्षेत्रों में गश्त करते रहे और हालात की समीक्षा करते रहे। पुलिस कंट्रोल रूम से सभी संवेदनशील स्थानों पर नजर रखी जा रही थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।