उन्नाव में पुलिस ने गोली मार एक शातिर को किया गिरफ्तार, दो फरार
Unnao News - उन्नाव में देर रात वाहन चेकिंग के दौरान बाइक सवार पर फायरिंग हुई। एक युवक घायल हो गया, जबकि दो साथी भाग निकले। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है और एक...
उन्नाव। बिहार थाना क्षेत्र के केदारखेडा देवारा मार्ग पर मंगलवार देर रात वाहन चेकिंग के दौरान बाइक सवार को रोकने में पुलिस पर फायरिंग कर दी। तभी पुलिस की ओर से की गई फायरिंग में एक युवक के पैर में गोली लगने से जख्मी हो गया और दो साथी भाग निकले। घायल को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है। बताते चलें कि गुलरिहा गांव निवासी अखिलेश सिंह ने पुलिस में तहरीर देकर बताया कि पांडेपुरवा मोड स्थित मंदिर के पास सोमवार दोपहर वह बाइक से गांव जा रहा था। तभी गुलरिहा की तरफ से आ रहे बाइक सवार चार व्यक्तियों ने गलत तरीके से बाइक लड़ाने का प्रयास किया।
चारों व्यक्तियों की अखिलेश से कहासुनी होने लगी। तभी रायबरेली थाना सरेनी के भोजपुर गांव निवासी पवन पुत्र जयकरन ने तमंचा से फायर कर जान से मारने की कोशिश की। उसके बाद वह अन्य साथियों के साथ तमंचा से हवा में फायर करते हुए भाग निकले थे। पुलिस ने पवन के अलावा राहुल, टेनी उर्फ संजय व जितेंद्र पर केस दर्ज कर जांच शुरू की थी। मंगलवार सुबह गुलरिहा गांव के पास से पवन पुत्र जयकरन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जबकि अन्य आरोपितों की पुलिस तलाश में जुटी हुई थी। देर रात बिहार पुलिस से केदारखेड़ा देवारा मार्ग पर चेकिंग की जा रही थी तभी बाइक से सवार तीन लोगों को रोकने का प्रयास किया गया तो उनसे फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया गया। आत्मरक्षार्थ पुलिस मुठभेड़ में एक व्यक्ति घायल हो गया। जिसके पैर में गोली लगी है तथा दो अन्य मौके से भाग गए। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम संजय उर्फ टेनी पुत्र रामपाल निवासी ग्राम रामपुर कलां थाना सरेनी जनपद रायबरेली बताया गया व अपने दो फरार साथियों में नाहर पुत्र भल्लू व जितेन्द्र पुत्र जग्गू बताए गए है। जख्मी संजय के पास पुलिस ने तमंचा हुआ कारतूस बरामद किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।