Traffic Diversion on Kanpur-Lucknow Highway for Ganga Expressway Flyover Construction अगले 30 दिन सोनिक के डायवर्जन प्वाइंट पर धीमी रहेगी वाहनों की रफ्तार, Unnao Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsTraffic Diversion on Kanpur-Lucknow Highway for Ganga Expressway Flyover Construction

अगले 30 दिन सोनिक के डायवर्जन प्वाइंट पर धीमी रहेगी वाहनों की रफ्तार

Unnao News - अक्टूबर में शुरू हुआ डायवर्जन अब दिसंबर में खत्म हुआ है। कानपुर-लखनऊ हाईवे पर सोनिक मोड़ पर 200 मीटर की एक लेन बंद की जाएगी। नए गर्डर रखने के लिए काम का समय एक माह मांगा गया है। इसके चलते वाहनों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावMon, 23 Dec 2024 01:07 AM
share Share
Follow Us on
अगले 30 दिन सोनिक के डायवर्जन प्वाइंट पर धीमी रहेगी वाहनों की रफ्तार

सोनिक, संवाददाता। अक्तूबर में लगा डायवर्जन दिसम्बर में हटा फिर आठ दिन बाद काम के लिए योजना बनाई गई। बचे गर्डरों को रखने के लिए कार्यदाई संस्था ने यातायात विभाग व एनएचएआई को पत्र लिखा। अब नई एडवाइजरी जारी हुई है। सोमवार सुबह से कानपुर -लखनऊ हाईवे पर पड़ने वाले सोनिक मोड़ पर 200 मीटर क्षेत्र में एक लेन बंद रखी जायेगी। दूसरी लेन से यातायात निकाला जाएगा। इस काम को पूरा करने की लिए संस्था ने एक माह का समय मांगा है। मेरठ से प्रयागराज के बीच बन रहे गंगा एक्सप्रेसवे पर कानपुर-लखनऊ हाईवे के सोनिक मोड़ के नजदीक फ्लाईओवर बन रहा है। दोनों लेन पर 32 गर्डर रखे जाने हैं। 20 अक्तूबर से काम शुरू किया गया था। तब कानपुर से लखनऊ जाने वाली लेन पर यातायात रोक दिया गया था। सोनिक मोड़ से रूट डायवर्जन लागू करके वाहनों को लखनऊ लेन से ही निकलना शुरू हो गया है। लखनऊ जाने वाली लेन पर 16 गर्डर रखने का काम पूरा कर लिया गया। 52 दिन बाद बेरीकेडिंग हटने से 13 दिसंबर से अब तक वाहन सीधे लखनऊ निकले। एक गति से वाहन कानपुर लेन से निकलते रहे इससे जाम के हालात नहीं रहे। कार्यदायी संस्था के अधिकारियों के मुताबिक, लखनऊ से कानपुर लेन पर अब दोबारा फिर गर्डर रखने का काम किया जाना है, ऐसे में डायवर्जन प्वाइंट बनाना आवश्यक है। 200 मीटर लेन पर वाहनों को कुछ दिक्कते हो सकती है। सोमवार से शुरू होने वाला यह काम 30 दिन के भीतर पूरा कर लेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।