ऑटो ने बाइक में मारी टक्कर, राजमिस्त्री की मौत
Unnao News - फतेहपुर चौरासी में एक ऑटो चालक ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे राजमिस्त्री अमर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। अमर की बेटी कुंती की शादी 10 मई को होनी थी। परिवार में मातम छा गया, क्योंकि पिता अपनी बेटी...

फतेहपुर चौरासी। फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के अन्तर्गत हरदोई उन्नाव रोड पर कठी घरा गांव के पास सोमवार देर रात ऑटो चालक ने सामने से आ रही बाइक में टक्कर मारने से राजमिस्त्री की मौके पर मौत हो गई। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद परिजनों को सूचना दी और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के रसूलपुर मझिगवां गांव स्थित मोड़ के पास रहने वाले लगभग पचास वर्षीय अमर सिंह की बेटी कुंती की दस मई को शादी होनी थी। शादी को लेकर पिता अमर सिंह बाइक से सोमवार शाम फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के संतन बंगला व दबौली गांव में रहने वाले रिश्तेदार व मामा आदि के घर कार्ड बांटने के लिए गया था।
कार्ड देने के बाद वह देर रात घर लौट रहा था। इसी दरम्यान कठी घरा गांव के पास सामने से आ रहे ऑटो चालक ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार अमर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास मौजूद ग्रामीणों ने हादसा देख मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना देने के बाद घायल बाइक सवार को फतेहपुर चौरासी सीएचसी ले गए। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। बेटे संदीप ने बताया कि राजमिस्त्री का काम कर पिता परिवार का भरण पोषण करते थे। मौत को लेकर पत्नी रुपाना व बेटों में संदीप, सुदीप व प्रदीप तथा बेटियों में कुंती, सुनैना, निशा, मानवी व दिव्यांशी रो रो कर बेहाल होते रहे। मृतक अमर सिंह अपनी सबसे बड़ी बेटी कुंती की शादी की तैयारियों में जुटा था। घटना की जानकारी पर घर में चल रही शादी की खुशियां मातम में तब्दील हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।