Tragic Fire Claims Life of 75-Year-Old Disabled Man in Safipur Village उन्नाव में झोपड़ी में आग से दिव्यांग बुजुर्ग जिंदा जला , Unnao Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsTragic Fire Claims Life of 75-Year-Old Disabled Man in Safipur Village

उन्नाव में झोपड़ी में आग से दिव्यांग बुजुर्ग जिंदा जला

Unnao News - सफीपुर के पापरि गांव में एक दर्दनाक घटना में 75 वर्षीय दिव्यांग शिव कुमार की आग लगने से मौत हो गई। वह खेत में बनी झोपड़ी में रहते थे। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन बीड़ी पीने की आदत के...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावThu, 24 April 2025 07:12 PM
share Share
Follow Us on
उन्नाव में झोपड़ी में आग से दिव्यांग बुजुर्ग जिंदा जला

सफीपुर, संवाददाता। सफीपुर कोतवाली क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। पापरि गांव में बुधवार रात खेत में रखी झोपड़ी में आग लगने से 75 वर्षीय दिव्यांग शिव कुमार की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पापरि गांव निवासी शिवकुमार पैरालिसिस अटैक के चलते चलने-फिरने में लाचार हो गया था। वह गांव के बाहर खेत पर घासफूस की झोपड़ी में रहकर जीवन गुजार रहा था। पौत्र शिवा खाना खिलाकर 10 बजे वापस घर आ गया था। बुधवार रात अज्ञात कारणों से लगी आग में झोपड़ी जलने लगी। गांव निवासी अमरेश की रात में आंख खुल गई तो आग की लपटें देख आवक रह गया। परिजनों को जानकारी देकर ग्रामीणों की मदद से निजी संशाधनों से आग पर काबू पाया गया, लेकिन तबतक शिवकुमार की जलकर मौत हो चुकी थी। शिवकुमार बीड़ी पीने का आदि था। उसी से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सूचना पर पहुंचे लेखपाल आलोक बाजपेई ने जांच रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजकर सहायता दिलाने का आश्वाशन दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।