Truck Accident on Kanpur-Lucknow Highway Driver Rescued from Cabin After Collision बेकाबू ट्रक रेलिंग से टकरा पुल पर लटका, चालक केबिन में फंसा , Unnao Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsTruck Accident on Kanpur-Lucknow Highway Driver Rescued from Cabin After Collision

बेकाबू ट्रक रेलिंग से टकरा पुल पर लटका, चालक केबिन में फंसा

Unnao News - सोहरामऊ में कानपुर-लखनऊ सीमा पर एक ट्रक कोहरे में अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग से टकरा गया। एनडीआरएफ और बंथरा पुलिस ने पांच घंटे की मेहनत के बाद घायल चालक धर्मेंद्र को केबिन से बाहर निकाला। ट्रक के...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावSun, 19 Jan 2025 06:13 PM
share Share
Follow Us on
बेकाबू ट्रक रेलिंग से टकरा पुल पर लटका, चालक केबिन में फंसा

सोहरामऊ, संवाददाता। उन्नाव-लखनऊ सीमा स्थित पुल पर शनिवार देर रात कानपुर से लखनऊ जा रहा ट्रक कोहरे में बेकाबू होकर रेलिंग से टकराकर लटक गया। सूचना पर पहुंची एनडीआरएफ और लखनऊ थाना बंथरा पुलिस ने लगभग पांच घंटे रेस्क्यू अभियान के बाद ट्रक के केबिन में फंसे घायल चालक को बाहर निकाला। बाराबंकी थाना क्षेत्र के हैदरगढ़ निवासी धर्मेंद्र उर्फ भतीजे कानपुर के फजलगंज से ट्रक लेकर लखनऊ की ओर जा रहा था। इसी दौरान घने कोहरे के चलते पुल पर ट्रक अनियंत्रित होकर रेलिंग से टकरा गया और केबिन वाला हिस्सा पुल से नीचे लटक गया। हादसे के समय ट्रक चालक केबिन में फंस गया। हाईवे पर मौजूद लोगों ने बंथरा पुलिस तथा एनडीआरएफ की टीम को सूचना दी। मौके पर पहुंची टीम ने कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद केबिन में फंसे चालक धर्मेंद्र को बाहर निकाला और एंबुलेंस से जख्मी हालत में उसे इलाज के लिए लखनऊ भेज दिया गया।

हाईवे पर जाम लगने पर रूट डायवर्जन किया

कानपुर-लखनऊ हाईवे पर देर रात सड़क हादसे को लेकर कई घंटे तक वाहन जाम में फंसे रहे। लखनऊ जाने वाली लेन पर देर रात हादसे के चलते कई घंटे तक गाड़ियां फंसी रहीं। मौके पर पहुंची सोहरामऊ पुलिस ने डायवर्जन कर उन्नाव जाने वाली लेन से वाहनों को निकालकर यातायात बहाल कराया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।