Unnao Athletes Ambali and Prashishti Selected for Training at Indian Sports Authority Varanasi Center खेल प्राधिकरण सेंटर में प्रशिक्षण करेगी अंबाली व प्रशिष्ठि, Unnao Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsUnnao Athletes Ambali and Prashishti Selected for Training at Indian Sports Authority Varanasi Center

खेल प्राधिकरण सेंटर में प्रशिक्षण करेगी अंबाली व प्रशिष्ठि

Unnao News - उन्नाव की खिलाड़ी अंबाली और प्रशिष्ठि का चयन भारतीय खेल प्राधिकरण वाराणसी सेंटर में किया गया है। उन्हें प्रशिक्षण, रहने, खाने और पढ़ाई की सुविधाएं दी जाएंगी। चयन ट्रायल दो और तीन फरवरी को आयोजित किए गए...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावSun, 13 April 2025 09:55 PM
share Share
Follow Us on
खेल प्राधिकरण सेंटर में प्रशिक्षण करेगी अंबाली व प्रशिष्ठि

उन्नाव। स्पोर्ट्स स्टेडियम में प्रशिक्षण ले रही खिलाड़ी अंबाली और प्रशिष्ठि का चयन भारतीय खेल प्राधिकरण वाराणसी सेंटर में किया गया है। यहां उन्हें प्रशिक्षण के अलावा रहने, खाने और पढ़ाई की सुविधाएं दी जाएंगी। भारतीय खेल प्राधिकरण वाराणसी सेंटर की ओर से सत्र 2025 में चयन के लिए दो व तीन फरवरी को चयन ट्रायल का आयोजन किया गया था। इसमें एथलेटिक्स खिलाड़ी अंबाली त्रिवेदी और प्रशिष्ठि ने भाग लिया था। जारी किए गए परिणाम में दोनों खिलाड़ियों का चयन हुआ है। खेलो इंडिया कोच कुशमेश कुमार ने बताया कि दोनों खिलाड़ियों प्रशिक्षण व सभी सरकारी सुविधाएं दी जाएंगी। हॉस्टल में रहकर वह प्रशिक्षण लेंगी। बताया कि इसके पहले रचना मौर्या का चयन हुआ था। जिला क्रीड़ा अधिकारी मुकेश सब्बरवाल, आनंद मोहन, विकास अवस्थी, शिवानी गुप्ता, राजू आदि ने चयनित दोनों खिलाड़ियों को बधाई दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।