सम्मानित किए गए सहायक निर्वाचक अधिकारी व कर्मचारी
Unnao News - उन्नाव में बार एसोसिएशन सभागार में एल्डर कमेटी द्वारा सहायक निर्वाचक अधिकारियों और कर्मचारियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदीप कुमार सिंह और प्रशांत सिंह अटल ने...

उन्नाव। बार एसोसिएशन सभागार में शुक्रवार को एल्डर कमेटी द्वारा सहायक निर्वाचक अधिकारी व कर्मचारियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बार काउंसिल के सदस्य व पूर्व उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह व विशिष्ट अतिथि बार कांउसिल ऑफ उ.प्र.के पूर्व उपाध्यक्ष प्रशांत सिंह अटल रहे।अतिथियों के द्वारा सहायक निर्वाचक अधिकारीगणों व कर्मचारीगणो को प्रमाण पत्र व उपहार प्रदान किया गया तथा एल्डर कमेटी द्वारा मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथिगण को अंग वस्त्र व प्रतीक चिन्ह् भेंट कर सम्मानित किया गया। बार अध्यक्ष गिरीश कुमार मिश्र व महामंत्री अनुज कुमार बाजपेयी द्वारा मुख्य अतिथियों को अंग वस्त्र व प्रतीक चिन्ह् देकर सम्मानित किया गया। सभा को एल्डर कमेटी के चेयरमैन बी.के. बाजपेयी व निर्वाचन अधिकारी प्रकाश कुमार निगम व पूर्व अध्यक्ष कमलेश सिंह सिसौदिया, दीप नारायण त्रिवेदी, राम शंकर सिंह यादव, राम सुमेर सिंह ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से वर्तमान वरिष्ठ उपाध्यक्ष धरमंगल सिंह, कोषाध्यक्ष अशोक कुमार यादव व पूर्व महामंत्री जितेन्द्र कुमार सिंह जीतू व अजय गौतम व पूर्व कोषाध्यक्ष राघवेन्द्र कुमार पाल संयुक्त मंत्री अजय कुमार चौबे ,हिमांशु मिश्रा, अतुल तिवारी, गुलाब सिंह, राम कुमार यादव आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।