Unnao Police Goes Digital Enhanced Investigation with Mobile and Tablet Technology उन्नाव पुलिस हुई डिजिटल, विवेचकों को मिले मोबाइल व टेबलेट, Unnao Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsUnnao Police Goes Digital Enhanced Investigation with Mobile and Tablet Technology

उन्नाव पुलिस हुई डिजिटल, विवेचकों को मिले मोबाइल व टेबलेट

Unnao News - उन्नाव पुलिस ने अपराध की विवेचना को प्रभावी और पारदर्शी बनाने के लिए डिजिटल तकनीक का उपयोग शुरू किया है। पुलिस कर्मियों को 553 मोबाइल और 39 टैबलेट दिए गए हैं, जिससे वे ऑनलाइन मुकदमों की विवेचना कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावMon, 31 March 2025 09:16 AM
share Share
Follow Us on
उन्नाव पुलिस हुई डिजिटल, विवेचकों को मिले मोबाइल व टेबलेट

उन्नाव, संवाददाता। अपराध की विवेचना को अधिक प्रभावी व पारदर्शी बनाने के लिए जिला पुलिस अब डिजिटल युग में कदम बढ़ा रही है। जिले के पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को आधुनिक तकनीकी से लैस करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की गई है। अब विवेचक मोबाइल व टेबलेट के माध्यम से ऑनलाइन मुकदमों की विवेचना कर सकेंगे। इस नई व्यवस्था से पुलिस विभाग के कार्यों में तेजी आएगी और साक्ष्यों को सुरक्षित रखने व्यवस्था बेहतर होगी। जिले के पुलिस थानों में तैनात दारोगाओं व बीट सिपाहियों को अब मोबाइल उपलब्ध कराए गए और थानेदारों तथा इंस्पेक्टरों को टेबलेट दिए गए हैं। इस डिजिटल सुविधा के तहत 553 मोबाइल व 39 टेबलेट जिले के पुलिस कर्मियों में वितरित किए गए। इसके माध्यम से पुलिस अधिकारी अब घटनास्थल पर पहुंचकर तुरंत साक्ष्य एकत्रित कर सकेंगे और उन्हें डिजिटल रूप से सुरक्षित रख सकेंगे। एसपी के प्रयासों से उन्नाव पुलिस को यह आधुनिक तकनीकी सुविधा मिली है। उन्होंने बताया कि डिजीटल पुलिसिंग से न केवल अपराधों की विवेचना में तेजी आएगी, बल्कि अपराधियों तक पहुंचना भी आसान होगा।

साक्ष्य ऐप की हुई शुरुआत

पुलिस विवेचना की प्रक्रिया को पारदर्शी और सुरक्षित बनाने के लिए "ई-साक्ष्य ऐप" की शुरुआत की गई है। इस ऐप के माध्यम से विवेचक अब मुकदमों की विवेचना ऑनलाइन करेंगे। इससे विवेचना में पारदर्शिता आएगी और साक्ष्य सुरक्षित रहेंगे। इस नई तकनीक का सबसे बड़ा लाभ यह होगा कि हत्या, लूट, डकैती और गंभीर अपराधों की घटनाओं में पुलिस कर्मी मौके पर पहुंच कर तुरंत सबूत जुटा सकेंगे। इससे विवेचकों को साक्ष्य एकत्र करने के लिए अलग-अलग जगह भटकना नहीं पड़ेगा और केस की जांच सुचारू रूप से हो सकेगी। इस नई व्यवस्था के तहत जब भी कोई गंभीर अपराध होगा, तो मौके पर पहुंच कर दरोगा और विवेचक डिजिटल उपकरणों की मदद से साक्ष्य एकत्र कर लेंगे। इससे पुलिस को अपराधियों तक पहुंचने में आसानी होगी और साक्ष्य नष्ट होने की आशंका भी कम हो जाएगी।

कोट

पुलिस को डिजिटल करने का यह प्रयास राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप है। अब विवेचना में तेजी आएगी और अपराधियों पर शिकंजा कसना और आसान हो जाएगा। डिजिटल उपकरणों का सही इस्तेमाल करने के लिए पुलिस कर्मियों को विशेष ट्रेनिंग भी दी जाएगी।

दीपक भूकर, एसपी, उन्नाव

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।