महाकुंभ के बाद अब दिल्ली चुनाव में लगाई गई सात रोडवेज बसें
Unnao News - उन्नाव में रोडवेज बसों की समस्या बढ़ने वाली है क्योंकि परिवहन विभाग ने चुनाव प्रक्रिया के लिए सात बसें पुलिस को सौंपने की तैयारी की है। इससे यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है और बसों में भीड़...

उन्नाव, संवाददाता। जनपदीय डिपो से तमाम मार्गो पर रोडवेज बसों में यात्रा करने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ने वाली है, क्योंकि परिवहन विभाग ने सात रोडवेज बसों को चुनावी प्रक्रिया के लिए पुलिस को सौंपने की तैयारी कर ली है। जो एक फरवरी से चुनाव ड्यूटी समाप्त होने के बाद ही वापस आएंगी। असल मे उन्नाव डिपो में 91 बसें रोडवेज की है। इसमें 42 नई तो बाकी पुरानी है। दस बसें ऐसी है, जिन्हें लोकल रूट पर दौड़ाया जाता, कारण है, की इनकी मियाद पूरी हो चुकी। इन बसों में 15 बसें इनदिनों महाकुंभ के लिए उन्नाव से प्रयागराज रूट पर दौड़ रही। जबकि महाकुंभ ने मुफ्त रोडवेज सेवा श्रद्धालुओ को उपलब्ध कराने के लिए भी जिले की 10 बसें पिछले पंद्रह दिन से वही पर ड्यूटी दे रही। लोकल रूट पर दौड़कर यह बसें श्रद्धालुओं को सफर तय कराती। ऐसे में इन्हें जोड़कर कुल 25 बसें इनदिनों महाकुंभ ने लगी। जिससे दैनिक यात्रियों के अलावा दिल्ली, आगरा, मथुरा व लखनऊ, गोरखपुर के यात्री परेशान हो रहे। उन्हें घण्टो इंतजार के बाद भी रोडवेज बस उपलब्ध नहीं हो पा रही। यह परेशानी कम नहीं हो पाई, बल्कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में पुलिस बल भेजने के लिए सात रोडवेज बसों को और लगा दिया गया है। यह एक फरवरी से चुनाव संपन्न होने तक ड्यूटी पर रहेंगी।
कई कई घण्टे इंतिजार, फिर ठसाठस भरी रोडवेज:
लखनऊ का रोजाना सफर तय करने वाली नैना, रिशू कहते है कि एक माह से परिवहन सेवा ने रुलाकर रख दिया। पिछले चार दिनों से स्थित और खराब है। जानकारी पर पता चलता कि बसें प्रयागराज में फंसी है। इस वजह से कई कई घण्टो के बाद भी रोडवेज बस उपलब्ध नही हो पा रही। बसों में भीड़ इतनी अधिक होती है, की सफर करना भी जोखिम भरा लगता।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।