UP Agra Vrindavan Meerut Saharanpur Passport Application Timing to reduce from two month check details पासपोर्ट बनवाने को अब नहीं करना होगा दो महीने का इंतजार, आगरा, मेरठ समेत इन शहरों को सुविधा, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsUP Agra Vrindavan Meerut Saharanpur Passport Application Timing to reduce from two month check details

पासपोर्ट बनवाने को अब नहीं करना होगा दो महीने का इंतजार, आगरा, मेरठ समेत इन शहरों को सुविधा

ताजनगरी आगरा में नया पासपोर्ट बनवाने और रिन्यूवल कराने वाले लोगों को दो-दो महीने की प्रतीक्षा नहीं करनी होगी। अब उनका आवेदन फार्म तेजी से जमा होगा। क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय गाजियाबाद ने आगरा व वृंदावन सहित चार प्रधान डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र (पीओपीएसके) में आवेदन की संख्या बढ़ा दी है।

Srishti Kunj अनुज परमार, आगराWed, 14 May 2025 07:14 AM
share Share
Follow Us on
पासपोर्ट बनवाने को अब नहीं करना होगा दो महीने का इंतजार, आगरा, मेरठ समेत इन शहरों को सुविधा

ताजनगरी आगरा में नया पासपोर्ट बनवाने और रिन्यूवल कराने वाले लोगों को दो-दो महीने की प्रतीक्षा नहीं करनी होगी। अब उनका आवेदन फार्म तेजी से जमा होगा। क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय गाजियाबाद ने आगरा व वृंदावन सहित चार प्रधान डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र (पीओपीएसके) में आवेदन की संख्या बढ़ा दी है। यहां प्रतिदिन 40 के स्थान पर 90 आवेदक हर दिन अपना फार्म जमा कर सकेंगे। वहीं, 10 आवेदक पीसीसी की प्रक्रिया करा सकेंगे।

बता दें कि क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय गाजियाबाद से 13 जिलों के लोगों के पासपोर्ट बनाए जाते हैं। इन आवेदकों को पहले ऑनलाइन आवेदन जमा करने की तिथि लेनी पड़ती है। गाजियाबाद पासपोर्ट सेवा केंद्र पर रोजाना 1300 लोगों को आवेदन के लिए तिथि दी जाती है। इनमें 300 आवेदकों को रोजाना तत्काल सेवा के तहत फार्म जमा करने का समय दिया जाता है। वहीं, प्रधान डाकघर आगरा और वृंदावन में बने पासपोर्ट सेवा केंद्रों पर रोजाना 40 से 50 आवेदन जमा करने का मौका दिया जाता था।

जबकि, आवेदकों की संख्या अधिक थी। स्थिति ये थी कि दो-दो महीने की अपॉइनमेंट बुक करके आवेदक बैठे थे। इससे लोगों को काफी दिक्कत हो रही थी। इस समस्या को दूर करने के लिए पासपोर्ट विभाग ने आगरा, वृंदावन सहित चार जिले के पीओपीएसके पर क्षमता बढ़ा दी है। अब चार डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्रों आगरा, मेरठ, वृंदावन और सहारनपुर में प्रतिदिन 90 पासपोर्ट के आवेदन व 10 पीसीसी के स्वीकार किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें:कैमरे वाले की ड्रेस पहन आए सॉल्वर, सिपाही भर्ती पर्चा लीक केस में नया खुलासा

केंद्र की शुरुआत से है यहां वेटिंग

पर्यटन की दृष्टि से आगरा स्वयं में विशेष महत्व रखता है। साल 2018 से पूर्व यहां के लोग पासपोर्ट बनवाने के लिए गाजियाबाद की दौड़ लगाते थे। इससे उन्हें काफी परेशानी होती थी। फरवरी-2018 में आगरा में पासपोर्ट केंद्र की शुरुआत हुई। इसके बाद से ही आवेदकों की प्रतीक्षा यहां समाप्त नहीं हुई है। प्रतिदिन आवेदकों की संख्या बढ़ती चली गई।

अपॉइनमेंट के लिए लोग दो से ढाई महीने की प्रतीक्षा करने लगे। अछनेरा में दूसरा पासपोर्ट सेवा केंद्र खोल दिया गया। लेकिन, हालात फिर भी काबू में नहीं आए। आवेदकों की मांग थी कि प्रतिदिन दिए जाने वाले स्लॉट की संख्या बढ़ा दी जाए। बढ़ते आवेदकों को ध्यान में रखते हुए फतेहपुर सीकरी सांसद राजकुमार चाहर ने आगरा में पासपोर्ट का क्षेत्रीय कार्यालय खोलने के लिए शासन को पत्र लिखा है।

ये होंगे फायदे

- आवेदकों को अपॉइनमेंट शीघ्र मिलेगा

- प्रोसेसिंग समय में भी सुधार होगा

- आवेदकों की संतुष्टि में वृद्धि होगी

- पासपोर्ट सेवा की समग्र दक्षता में इजाफा

पुलिस सत्यापन को 10 आवेदन लिए जाएंगे

क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी अनुज स्वरूप ने बताया कि डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्रों पर आवेदन की दैनिक सीमा 90 कर दी गई है। वहीं, पुलिस सत्यापन प्रमाणपत्र के लिए प्रतिदिन 10 आवेदन लिए जाएंगे। अन्य डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र अछनेरा, अलीगढ़, बागपत, बुलंदशहर, हाथरस, मुजफ्फरनगर और नोएडा में पासपोर्ट के 45 और पीसीसी के पांच आवेदन प्रतिदिन स्वीकार किए जाएंगे।

आगरा में 135 फार्म होंगे हर रोज जमा

आगरा में नया पासपोर्ट बनवाने या संशोधन कराने के लिए आवेदक हर रोज 135 आवेदन फार्म जमा कर सकेंगे। प्रधान डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र बिजलीघर पर 90 और प्रधान डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र अछनेरा पर 45 आवेदकों को हर रोज फार्म जमा करने का समय दिया जाएगा। पहले दोनों केंद्रों पर महज 90 आवेदकों को सहूलियत मिलती थी।