UP Bhadohi Woman Dead Body Found With three Children in Pond while visiting village सास की तेरहवीं में आई महिला का शव तीन बच्चों संग तालाब में मिला, चप्पल से शुरू हुई खोज, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Bhadohi Woman Dead Body Found With three Children in Pond while visiting village

सास की तेरहवीं में आई महिला का शव तीन बच्चों संग तालाब में मिला, चप्पल से शुरू हुई खोज

  • यूपी में भदोही दुर्गागंज थाना क्षेत्र के ग्रामसभा शेरपुर गोपलहां (जद्दूपुर) गांव स्थित तालाब में गुरुवार को तीन बच्चों संग एक महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। किस कारण महिला ने तालाब में कूदकर तीन बच्चों संग जान दे दी यह देर शाम तक स्पष्ट नहीं हो पाया।

Srishti Kunj संवाददाता, भदोहीFri, 11 April 2025 06:04 AM
share Share
Follow Us on
सास की तेरहवीं में आई महिला का शव तीन बच्चों संग तालाब में मिला, चप्पल से शुरू हुई खोज

यूपी में भदोही दुर्गागंज थाना क्षेत्र के ग्रामसभा शेरपुर गोपलहां (जद्दूपुर) गांव स्थित तालाब में गुरुवार को तीन बच्चों संग एक महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। किस कारण महिला ने तालाब में कूदकर तीन बच्चों संग जान दे दी यह देर शाम तक स्पष्ट नहीं हो पाया। हालांकि महिला द्वारा तीनों बच्चों संग तालाब में कूदकर आत्महत्या करने की आशंका लोग जाहिर करते रहे। मामला संज्ञान में आते ही एसपी अभिमन्यु मांगलिक, एएसपी शुभम अग्रवाल, सीओ भदोही अशोक कुमार मिश्र एवं थानाध्यक्ष दुर्गागंज कमल टावरी स्थल पर पहुंच गए थे। तीन बच्चों संग महिला की हुई मौत से पीड़ित परिजनों में कोहराम मच गया है।

मृतका का पति सुनील कुमार यादव ने बताया कि तीन दिन पूर्व वह पत्नी 35 वर्षीय अन्नू यादव, छह वर्षीय दिव्यांश, आठ वर्षीय दीक्षा एवं तीन वर्षीय सूर्यांश के साथ मां की तेरहवीं में शामिल होने आया था। बच्चों संग सास की तेरहवीं में शामिल होने आई मृतका अन्नू बुधवार की रात दस-ग्यारह बजे के बीच बिना किसी को बताए तीनों बच्चों को लेकर निकल गई थी। रात 12 बजे वह नहीं दिखी तो घर वाले उसकी तलाश में जुट गए। देर रात होने के कारण परिजन आसपास ही खोजबीन करते रहे। सुबह ग्रामीण शेरपुर गोपलहां गांव स्थित तालाब तट पर शौच को आए तो तीन जोड़ी चप्पल देख हैरान रह गए।

ये भी पढ़ें:50 हजार की रिश्वत नहीं दी तो नाबालिग बताकर मंडप से दुल्हन ले गई CWC

चप्पल मिलने को लेकर लोग आपस में तरह-तरह की चर्चा करने लगे। तालाब तट पर चप्पल मिलने की जानकारी मृतका के पति सुनील को भी हो गई। वह तालाब तट पर पहुंचा तो तीनों जोड़ी चप्पल को पहचान लिया। चंद कदम पड़ा मोबाइल भी उसे मिल गया। अनहोनी की आशंका होते ही ग्रामीण तालाब में खोजने को उतर गए। इस बीच छह वर्षीय दिव्यांग का शव मिलते ही परिजन रोने-बिलखने लगे। मामला संज्ञान में आते ही पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक, एएसपी शुभम अग्रवाल, सीओ भदोही अशोक मिश्र एवं थानाध्यक्ष कमल टावरी स्थल पर पहुंच गए।

फायर ब्रिगेड टीम संग फील्ड यूनिट टीम संग गोताखोर दो बच्चे और महिला की तलाश में जुट गए। कड़ी मशक्कत के बाद चार घंटे में 35 वर्षीय मृतका अन्नू, छह वर्षीय दिव्यांश, आठ वर्षीय दीक्षा एवं तीन वर्षीय सूर्यांश का शव मिल गया। चारों का शव तालाब से मिलते ही पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया। उधर, एसपी की माने तो तालाब में महिला द्वारा कूदकर आत्महत्या करने का मामला संज्ञान में आया है। चारों का शव कब्जे में लेकर पीएम को भेज दी गई है। इस मामले की हर स्तर से जांच की जाएगी।