रिश्तेदार युवती से लव मैरिज करने पर साजिश रचकर युवक की हत्या, कनपटी और पीठ में मारी गोली
यूपी के लखीमपुर में मोहल्ला निर्मलनगर में गुरुवार की रात हुए विशाल हत्याकांड में पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आर्यन नाम का युवक विशाल से इसलिए रंजिश मानता था, क्योंकि उसने उसकी रिश्तेदार युवती से प्रेम विवाह किया था।

यूपी के लखीमपुर में मोहल्ला निर्मलनगर में गुरुवार की रात हुए विशाल हत्याकांड में पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आर्यन नाम का युवक विशाल से इसलिए रंजिश मानता था, क्योंकि उसने उसकी रिश्तेदार युवती से प्रेम विवाह किया था। प्लानिंग के तहत युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर विशाल की गोली मारकर हत्या कर दी। पकड़े गए आरोपियों के पास से आला कत्ल तमंचा बरामद हुआ है।
शहर के मोहल्ला निर्मलनगर निवासी विशाल गुप्ता उर्फ गोलू की आठ मई की रात गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। आरोपियों ने विशाल को दो गोली मारी थी। परिजनों का आरोप था कि विशाल ने प्रेमविवाह किया था। प्रेम विवाह आरोपी आर्यन की मौसी की ननद राधा से हुआ था। परिजनों की ओर से दी गई तहरीर और पुलिस की जांच के बाद चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ के दौरान आर्यन भारती ने बताया कि पोल्ट्री फार्म पर अज्ञात कारणों से लगी आग को लेकर विशाल टिप्पणी करता था इससे वह रंजिश मानने लगा था।
रंजिश गहराई तो आर्यन ने अपने साथियों के साथ मिलकर विशाल की हत्या किये जाने की योजना बनाई। आर्यन निवासी मोहल्ला निर्मल नगर अपने साथी हरिओम गुप्ता उर्फ रवि, अजय गौतम उर्फ छोटू व अमन यादव के साथ मिलकर विशाल को 315 बोर के तमंचे से कनपटी पर फायर झोंक दी वहीं एक गोली पीठ पर मारी। गोली लगते ही विशाल की मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को ही तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी।
तीनों हत्यारोपियों का चालान भेज दिया है। सदर कोतवाली प्रभारी हेमंत राय ने बताया कि तीन आरोपियों का चालान भेजा गया है जबकि फरार अमन यादव निवासी सरदार नगर सैधरी की तलाश में दबिश दी जा रही है। आरोपियों में से हरिओम गुप्ता के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर और अजय गौतम के कब्जे से कारतूस बरामद किया है।