up left behind haryana jammu kashmir andhra and telangana literacy rate reached close to 73 percent यूपी ने हरियाणा-जम्मू कश्मीर-आंध्र और तेलंगाना को पीछे छोड़ा, साक्षरता दर 73% के करीब पहुंची, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़up left behind haryana jammu kashmir andhra and telangana literacy rate reached close to 73 percent

यूपी ने हरियाणा-जम्मू कश्मीर-आंध्र और तेलंगाना को पीछे छोड़ा, साक्षरता दर 73% के करीब पहुंची

  • केंद्रीय सांख्यिकीय एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में साक्षरता के मामले में उत्‍तर प्रदेश की स्थिति में सुधार की जरूरत है। अभी यह दर 70.45 प्रतिशत है। बिहार-झारखंड जैसे राज्य भी ग्रामीण क्षेत्र के साक्षरता में वर्तमान में यूपी से बेहतर स्थिति में हैं।

Ajay Singh अजीत कुमार, लखनऊSun, 20 April 2025 07:46 AM
share Share
Follow Us on
यूपी ने हरियाणा-जम्मू कश्मीर-आंध्र और तेलंगाना को पीछे छोड़ा, साक्षरता दर 73% के करीब पहुंची

यूपी की साक्षरता दर 69.72 प्रतिशत से बढ़कर अब 72.6 प्रतिशत हो गई है। खास तौर पर शहरी क्षेत्रों में इस मामले में स्थिति ज्यादा बेहतर हुई है। शहरों में साक्षरता की दर अब 80.85 प्रतिशत तक पहुंच गई है। इस मामले में यूपी ने हरियाणा, जम्मू कश्मीर, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना जैसे राज्यों को भी पीछे छोड़ दिया है। यूपी राजस्थान, बिहार, और झारखंड जैसे राज्यों से पहले से ही बेहतर स्थिति में रहा है।

केंद्रीय सांख्यिकीय एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में साक्षरता के मामले में यूपी की स्थिति में सुधार की जरूरत है। अभी यह दर 70.45 प्रतिशत है। बिहार और झारखंड जैसे राज्य भी ग्रामीण क्षेत्र के साक्षरता में वर्तमान में यूपी से बेहतर स्थिति में हैं।

ये भी पढ़ें:रोहिंग्‍या के शक में कुशीनगर में 28 लोगों की जांच, मकान मालिकों का भी चालान

लैंगिक अंतर कम हुआ

रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश की औसत सारक्षता दर अब 72.6 है जबकि 2011 में यह 69.72% पर थी। स्त्री-पुरुष की साक्षरता के हिसाब से देखें तो 2024 में प्रदेश में पुरुषों की साक्षरता दर 81.8 फीसदी, महिलाओं की साक्षरता दर 63.4 फीसदी पर पहुंच चुकी है। प्रदेश में अब पुरुष और महिलाओं के बीच साक्षरता के क्षेत्र में अभी भी लैंगिक अंतर 18.4 ‌फीसदी है जो पहले से कम हुई है। वहीं वर्ष 2011 में 79.24 प्रतिशत पुरूष साक्षर थे जबकि महिला साक्षरों का प्रतिशत 59.26 फीसदी था। तब लैंगिक अंतर 19.98 प्रतिशत का था।

ये भी पढ़ें:‘मैं घर से भाई आई’, छात्रा के फोन पर पहुंचा छेड़छाड़ करने वाला शिक्षक; गिरफ्तार

यूपी आन्ध्र, राजस्थान से आगे

यूपी की तुलना में आन्ध्र प्रदेश, तेलंगाना, बिहार, राजस्थान में पुरुषों की साक्षरता कम है। ग्रामीण क्षेत्रों में आंध्र, बिहार, कर्नाटक, राजस्थान तथा तेलंगाना में यूपी की तुलना में पुरुषों की साक्षरता दर कम है।

असम के शहरों में महिलाएं अधिक साक्षर

देश में असम ही एक मात्र ऐसा राज्य है जहां के शहरी क्षेत्रों में पुरूषों की तुलना में महिलाएं अधिक साक्षर हैं। असम के शहरी क्षेत्र में 86.3 फीसदी पुरूष साक्षर है जबकि महिलाओं की साक्षरता दर वहां 91.4 फीसदी है। अर्थात दोनो के बीच का अन्तर -5.1 प्रतिशत का है।