28 people living on rent in kushinagar suspected of being rohingyas investigated 3 house owners challaned रोहिंग्‍या के शक में कुशीनगर में किराए पर रह रहे 28 लोगों की जांच, मकान मालिकों का भी चालान, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़28 people living on rent in kushinagar suspected of being rohingyas investigated 3 house owners challaned

रोहिंग्‍या के शक में कुशीनगर में किराए पर रह रहे 28 लोगों की जांच, मकान मालिकों का भी चालान

  • पुलिस ने इनसे गहनता से पूछताछ करने के बाद संबंधित थानों से वेरिफिकेशन कराने और आधार कार्ड की जांच करने के बाद उनका और बिना पुलिस को सूचना दिए किराये पर मकान देने के कारण 3 मकान मालिकों का चालान किया गया। इन सबका डाटाबेस तैयार कर छह महीने के लिए पाबंद किया गया है।

Ajay Singh पडरौना (कुशीनगर), निज संवाददाताSun, 20 April 2025 07:29 AM
share Share
Follow Us on
रोहिंग्‍या के शक में कुशीनगर में किराए पर रह रहे 28 लोगों की जांच, मकान मालिकों का भी चालान

रोहिंग्या के शक में पश्चिम बंगाल के तीन जनपदों के रहने वाले 28 किरायेदारों की शनिवार को जांच हुई। पुलिस और एलआईयू की संयुक्त जांच में सभी भारतीय नागरिक निकले हैं। पुलिस ने इनसे गहनता से पूछताछ करने के बाद संबंधित थानों से वेरिफिकेशन कराने तथा आधार कार्ड की जांच करने के बाद उनका और बिना पुलिस को सूचना दिए किराये पर मकान देने के कारण तीन मकान मालिकों का चालान किया गया। इन सबका डाटाबेस तैयार कर छह महीने के लिए पाबंद किया गया है। ये सभी जिले में रहकर वर्षों से फेरी लगाते आ रहे हैं।

विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष मुकेश त्रिपाठी और बजरंग दल के संयोजक नितेश कुशवाहा ने कुशीनगर पुलिस को सूचना दी कि पडरौना कोतवाली के जमालपुर मोहल्ले में बांग्लादेशी और रोहिंग्या रह रहे हैं और संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त हैं। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आठ लोगों को हिरासत में लिया। इसकी जानकारी होने पर एसपी संतोष मिश्रा के निर्देश पर पुलिस और एलआईयू की टीम सक्रिय हो गई। शनिवार को पूरे दिन जांच हुई। कोतवाल पडरौना रवि कुमार राय और एलआईयू इंस्पेक्टर रामकिशुन यादव आदि ने अपने स्तर से उनके बारे में जांच शुरू की।

ये भी पढ़ें:‘मैं घर से भाई आई’, छात्रा के फोन पर पहुंचा छेड़छाड़ करने वाला शिक्षक; गिरफ्तार

कोतवाली पुलिस ने पडरौना जमालपुर समेत विभिन्न मोहल्ले में किराये पर रहने वाले पश्चिम बंगाल के 28 लोगों को कोतवाली लाकर गहनता से जांच की। उनके द्वारा प्रस्तुत आधार कार्ड का सीएचसी के माध्यम से सत्यापन किया गया। इसके अलावा कोतवाली पुलिस ने उनके पते के आधार पर संबंधित थाने के माध्यम से उनके निवास का सत्यापन किया। सभी प. बंगाल के नागरिक मिले। एलआईयू की टीम उनकी गतिविधियों की जांच में जुटी है।

ये भी पढ़ें:होने वाली पत्‍नी से मिलना पड़ा भारी, गांववालों ने चोर समझ धुना; पुलि‍स ने पकड़ा

क्‍या बोली पुलिस

कुशीनगर के एसपी संतोष कुमार मिश्र ने कहा कि पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के रहने वाले लोगों की पहली बार गहनता से जांच हुई है। सत्यापन में सभी प. बंगाल के रहने वाले मिले हैं। उनके समेत पडरौना के तीन मकान मालिकों का चालान किया गया है। पुलिस सत्यापन के बगैर अगर कोई किराये पर मकान देता है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।