‘मैं घर से भाग आई हूं’, छात्रा के फोन पर पहुंचा छेड़छाड़ करने वाला कलयुगी शिक्षक; गिरफ्तार
- शिक्षक को पकड़ने के लिए छात्रा के घरवालों ने छात्रा से ही उसे फोन कराया था। शिक्षक, छात्रा को कई दिन से ब्लैकमेल कर शादी करने का दबाव बना रहा था। घरवालों के कहने पर छात्रा ने फोन पर शिक्षक से कहा कि वह घर से भाग आई है और वो आ जाए। इस पर शिक्षक वहां पहुंचा और पकड़ा गया।

यूपी के कुशीनगर के एक प्राइवेट स्कूल की एक नाबालिग छात्रा को कमरे में बुलाकर छेड़खानी और वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग करने वाले कलयुगी शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शिक्षक को पकड़ने के लिए छात्रा के घरवालों ने छात्रा से ही उसे फोन कराया था। शिक्षक, छात्रा को कई दिन से ब्लैकमेल कर शादी करने का दबाव बना रहा था। घरवालों के कहने पर छात्रा ने फोन पर शिक्षक से कहा कि वह घर से भाग आई है और वो आ जाए। इस फोन पर शिक्षक वहां पहुंचा और पकड़ा गया।
मामला कुशीनगर के विशुनपुरा थाना क्षेत्र के कोकिलपट्टी क्षेत्र का है। यहां एक निजी विद्यालय के शिक्षक पर नाबालिग छात्रा के साथ छेड़खानी करने का मामला सामने आया है। छात्रा के पिता की तहरीर पर पुलिस ने शिक्षक पर छेड़खानी और पॉक्सो एक्ट की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी शिक्षक प.बंगाल का रहने वाला है जो छह महीने पहले तक स्कूल के पास किराए पर कमरा लेकर रहता था। मौजूदा समय में वह पडरौना कोतवाली क्षेत्र के खिरकिया के किसी स्कूल में अध्यापक था।
निजी विद्यालय की छात्रा ने अपने परिजनों को बताया कि उसके विद्यालय का शिक्षक उसे अपने कमरे पर बुलाकर उसके साथ छेड़छाड़ की। उसने छेड़छाड़ का वीडियो भी बनाया तथा किसी से बताने पर वीडियो दिखा देने की बात कही। शिक्षक बार-बार उसके मोबाइल पर फोन कर शादी करने का भी दबाव बना रहा था। लड़की ने जब पूरी घटना अपनी मां को बताया तो उसकी मां ने उसके पिता को इसकी जानकारी दी। पिता ने होशियारी दिखाते हुए पडरौना कोतवाली क्षेत्र में पहुंचकर बेटी से कहा कि शिक्षक को फोन करो कि मैं घर से भाग आई हूं आप आइए।
लड़की के फोन पर मौके पर पहुंचे शिक्षक को लड़की के माता पिता के सहयोग से पुलिस के सहयोग से पकड़ लिया। बीते छह महीने से वह पडरौना कोतवाली क्षेत्र के खिरकिया में स्थित किसी स्कूल में पढ़ा रहा था। लड़की के पिता की तहरीर पर विशुनपुरा पुलिस ने आरोपी शिक्षक श्याम कुमार मंजिल निवासी पं.बंगाल के मिदनापुर पर छेड़खानी एवं पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में एसओ विशुनपुरा राजू सिंह ने कहा कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पीड़ित छात्रा जिस विद्यालय में पढती है, उसके प्रबंधक का कहना है कि आरोपी शिक्षक को छह माह पहले ही विद्यालय से हटा दिया गया था।