मेरठ वाले मर्डर की तरह होगी तुम्हारी हत्या, दोहराया जाएगा ड्रम कांड; लोको पायलट को पत्नी ने धमकाया
- लोको पायलट का आरोप है कि उसकी पत्नी ने उसे मेरठ का ड्रम कांड दोहराने की धमकी दी है। पत्नी ने उससे कहा कि मेरठ वाले मर्डर की तरह उसकी भी हत्या करेगी। फिर उसने अपने भाई को बुला लिया। दोनों ने लोको पायलट को जमकर पीटा। तीन दिन में हत्या करने और ड्रम कांड दोहराने की धमकी दी।

Wife threatened the Husband: मेरठ के सौरभ हत्याकांड के बाद नीले ड्रम की खूब चर्चा हो रही है। इस कांड के बाद पति-पत्नी के बीच विवादों की ऐसी-ऐसी कहानियां सामने आ रही हैं जिन्हें सुनकर लोग हैरान रह जा रहे हैं। इस बीच नए किस्म की धमकियों का दौर भी शुरू हुआ है जिस पर कहीं न कहीं मेरठ के चर्चित हत्याकांड का असर नज़र आता है। मेरठ के ड्रम कांड की तरह अब वाराणसी में तैनात एक वरिष्ठ सहायक लोको पायलट को भी अपनी पत्नी से धमकी मिली है। आरोप है कि पत्नी ने लोको पायलट को ड्रम कांड दोहराने की धमकी दी है। वाराणसी के सिगरा थाने की पुलिस ने उसकी पत्नी और साले पर मुकदमा दर्ज किया है। वह पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल में कार्यरत है।
बिहार के गया जिले के तरारी (कोंच) निवासी सुमित कुमार पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल में तैनात है। वह पत्नी साक्षी के साथ छित्तूपुर में किराये के मकान में रहता है। पुलिस को बताया कि पत्नी और साले रविराज की बातचीत की रिकार्डिंग मोबाइल पर सुनी। इसमें दोनों उसकी हत्या की साजिश रच रहे थे।
लोको पायलट ने बताया कि यह बात जब पत्नी से पूछा तो वह चिल्लाकर बोली कि मेरठ वाले मर्डर की तरह उसकी भी हत्या करेगी। फिर उसने अपने भाई को बुला लिया। दोनों ने लोको पायलट को जमकर पीटा। तीन दिन में हत्या करने और ड्रम कांड दोहराने की धमकी दी।
नौकरी के लिए साजिश
लोको पायलट का आरोप है कि पत्नी उसकी हत्या कराकर आश्रित कोटे में नौकरी लेना चाहती है। वह कभी भी हत्या करा सकती है। लोको पायलट ने खुद की सुरक्षा की मांग की है। उसने पुलिस को रिकॉर्डिंग भी सौंपी है। काशी विद्यापीठ चौकी प्रभारी विकल्प शांडिल्य को जांच सौंपी गई है। कार्यवाहक थाना प्रभारी राजबहादुर मौर्य ने बताया कि प्रकरण में दोनों पक्ष से बातचीत की जा रही है।