UP police reached in one and a half minutes and saved the life of a youth hanging from a noose अक्सर देर से पहुंचने वाली पुलिस ने दिखाई फुर्ती, डेढ़ मिनट में पहुंचकर फंदे से लटके युवक की बचाई जान, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsUP police reached in one and a half minutes and saved the life of a youth hanging from a noose

अक्सर देर से पहुंचने वाली पुलिस ने दिखाई फुर्ती, डेढ़ मिनट में पहुंचकर फंदे से लटके युवक की बचाई जान

हमीरपुर पुलिस की तत्परता से एक युवक की जान बच गई। दरअसल, पत्नी से झगड़ा करने के बाद युवक रविवार रात दरवाजा बंद कर फांसी लगाने लगा। शोर शराबा सुनकर पड़ोसी ने पुलिस को सूचना दे दी। जिसके बाद तुरंत मौके पर पहुंच पुलिस ने युवक की जान बचा ली।

Pawan Kumar Sharma संवाददाता, हमीरपुरMon, 28 April 2025 08:32 PM
share Share
Follow Us on
अक्सर देर से पहुंचने वाली पुलिस ने दिखाई फुर्ती, डेढ़ मिनट में पहुंचकर फंदे से लटके युवक की बचाई जान

अक्सर देर से पहुंचने वाली पुलिस की तत्परता से एक युवक की जान बच गई। दरअसल, यूपी के हमीरपुर में पत्नी से झगड़ा करने के बाद कुछेछा का रहने वाला युवक रविवार रात दरवाजा बंद कर फांसी लगाने लगा। शोर शराबा सुनकर पड़ोसी ने कुछेछा चौकी पुलिस को सूचना दे दी। सूचना मिलते ही दरोगा सुरेंद्र पाल दो कांस्टेबलों के साथ डेढ़ मिनट के भीतर पहुंच गए। युवक फांसी लगा चुका था। आनन-फानन चाकू से फंदा काटकर युवक को नीचे उतारा गया। गला कस जाने की वजह से उसकी नाक से खून बह रहा था। एबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया, यहां उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई।

घटना सदर कोतवाली के कुछेछा चौकी इलाके की है। जहां 30 वर्षीय विनोद पुत्र रामप्रकाश पोकलैंड मशीन का ऑपरेटर है। पुलिस के मुताबिक विनोद का रविवार शाम पत्नी से खाना देने को लेकर विवाद हो गया था। बताया जा रहा दोनों में विवाद तो अक्सर होता था, लेकिन इस बार बात इतनी बढ़ी की विनोद ने खुद को कमरे में बंद कर लिया। सीलिंग फैन से दुपट्टे की मदद से फंदा लगाने लगा। पत्नी की चीख-पुकार सनुकर रात 8:42 बजे पड़ोसी ने कुछेछा चौकी में तैनात दरोगा सुरेंद्र पाल को सूचना दे दी। सुरेंद्र ने बताया कि वह सिपाहियों आशीष कुमार और राहुल राठौर के साथ बाइक से विनोद के घर आठ बजकर 43 मिनट 30 सेकंड पर पहुंच गए। चौकी से विनोद के घर की दूरी करीब आधा किलोमीटर है। तब तक विनोद फंदे से लटक चुका था।

ये भी पढ़ें:रसगुल्ला खिलाकर बच्ची से रेप, 150 मेहमानों से पूछताछ के बाद आरोपी गिरफ्तार
ये भी पढ़ें:सुमन पर हमला करने वालों को DGP और CM का पूरा स्पोर्ट, अखिलेश का बड़ा आरोप

गले में कसे फंदे को चाकू से काटा

पुलिस की मौजूदगी में आनन-फानन में कुदाल से दरवाजे को तोड़ा गया। विनोद के गले में कसे दुपट्टे को चाकू से काटकर नीचे उतार लिया गया। गला कसने की वजह से विनोद की नाक से खून बह रहा था। उसकी उंगली भी पंखे की पंखुड़ी से कट गई थी। बेहोशी हालत में विनोद को रात 9:35 बजे जिला अस्पताल लाया गया। जहां डॉ. एके सिंह ने उपचार किया। देर रात विनोद को डिस्चार्ज भी कर दिया गया। पुलिस के दरवाजा तुड़वाते और युवक को नीचे उतारने से लेकर एंबुलेंस से ले जाने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।