UP Rampur SP Leader Azam Khan family Wife Son Sister gets regular Bail after Presented in Court आजम खान के परिवार को कोर्ट से राहत, पत्नी-बेटे और बहन की स्थायी जमानत मंजूर, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Rampur SP Leader Azam Khan family Wife Son Sister gets regular Bail after Presented in Court

आजम खान के परिवार को कोर्ट से राहत, पत्नी-बेटे और बहन की स्थायी जमानत मंजूर

  • आजम खान की पत्नी, बेटे और बहन की स्थायी जमानत मंजूर की गई है। मामला शत्रु संपत्ति से संबंधित अभिलेख खुर्द-बुर्द करने का है। कोर्ट में आजम खान के बड़े बेटे अदीब, पत्नी तजीन व बहन निकहत पेश हुए। कोर्ट में सुनवाई के बाद बेल पर फैसला हुआ।

Srishti Kunj वरिष्ठ संवाददाता, रामपुरFri, 21 March 2025 10:42 AM
share Share
Follow Us on
आजम खान के परिवार को कोर्ट से राहत, पत्नी-बेटे और बहन की स्थायी जमानत मंजूर

शत्रु संपत्ति से संबंधित अभिलेख खुर्द-बुर्द करने के मामले में आरोपी सपा नेता आजम खां की पत्नी एवं पूर्व सांसद डा. तजीन फात्मा, बेटे अदीब आजम और बहन निकहत अफलाक की स्थायी जमानत अदालत ने मंजूर कर ली है। गुरुवार को तीनों आरोपी सुनवाई के लिए कोर्ट में पेश हुए। अभी तक ये तीनों अंतरिम जमानत पर थे। इस मामले में रिकॉर्ड रूम के सहायक अभिलेखपाल मोहम्मद फरीद की ओर से सिविल लाइंस थाने में नौ मई 2020 को दर्ज कराए गए केस में 19 फरवरी को आजम की पत्नी तजीन फात्मा, बड़े बेटे अदीब आजम और बहन निकहत अफलाक ने अदालत में आत्म समर्पण किया था।

इसके साथ ही अंतरिम जमानत के लिए प्रार्थना पत्र दाखिल किया था। कोर्ट ने तीनों को अंतरिम जमानत पर रिहा कर दिया था। जिसके बाद रेगुलर बेल के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया था, जिस पर गुरुवार को सुनवाई हुई। बचाव पक्ष के अधिवक्ता नासिर सुल्तान ने बताया कि तीनों की मौजूदगी में कोर्ट में उनके जमानत प्रार्थना पत्र पर बहस हुई। अदालत ने दोनो पक्षों को सुनने के बाद स्थायी जमानत अर्जी मंजूर कर ली है।

ये भी पढ़ें:इस भ्रष्टाचार का अंतिम पड़ाव कोई और, IAS अभिषेक प्रकाश को लेकर अखिलेश का हमला

आजम के विवादित बोल प्रकरण में सुनवाई 28 को

पूर्व सांसद अमर सिंह के परिवार को लेकर आजम खां की ओर से की गई आपत्तिजनक बयानबाजी के मुकदमें में सुनवाई अब 28 मार्च को होगी। यह चर्चित मामला वर्ष 2018 का है। अमर सिंह की ओर से लखनऊ के गोमतीनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी, जिसमें कहा था कि आजम खां ने 23 अगस्त 2018 को एक न्यूज चैनल को साक्षात्कार दिया था। इस दौरान अमर सिंह से संबंधित सवाल पर आजम खां ने उनके परिवार को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। बाद में यह मामला लखनऊ से रामपुर स्थानांतरित हो गया।

आजम से जेल में मिले सपा नेता

समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान से जिला कारागार में गुरुवार को तीन नेताओं ने मुलाकात की। मुलाकात करने वालों में रामपुर के पूर्व जिलाध्यक्ष ओमेंद्र सिंह चौहान, पूर्व महिला आयोग सदस्य बेनजीर उमर और अमरीश पटेल शामिल थे। मुलाकातियों ने जेल मैनुअल के अनुसार ऑनलाइन पंजीकरण कराया। उन्होंने एक घंटे तीन मिनट तक आजम खान से बातचीत की। रमजान को देखते हुए वे रोजे में इस्तेमाल होने वाली खाद्य सामग्री भी साथ लेकर गए। पूर्व जिलाध्यक्ष व महिला आयोग की पूर्व सदस्य ने बताया को आजम खान का स्वास्थ्य ठीक है। लेकिन उनकी आंखों में दिक्कत बढ़ रही है।