UP Sambhal Violence During Masjid Survey 24 Accused gets Non Bailable Warrant two arrested संभल हिंसा के 24 आरोपियों के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी, दो और गिरफ्तार, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Sambhal Violence During Masjid Survey 24 Accused gets Non Bailable Warrant two arrested

संभल हिंसा के 24 आरोपियों के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी, दो और गिरफ्तार

  • संभल हिंसा में शामिल 24 आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया है। साथ ही संभल हिंसा के दो और आरोपी दबोचे गए। हिंसा करने के आरोपी संभल के थाना नखासा पुलिस की गिरफ्त में हैं। अब तक 60 गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, संवददाता, संभलFri, 17 Jan 2025 06:45 AM
share Share
Follow Us on
संभल हिंसा के 24 आरोपियों के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी, दो और गिरफ्तार

संभल की शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान भड़की हिंसा के मामले में फरार आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी गई है। नखासा थाना क्षेत्र के 24 आरोपियों के खिलाफ कोर्ट ने गैर-जमानती वारंट (एनबीडब्ल्यू) जारी किया है। एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने यह जानकारी देते हुए बताया कि दोषियों को किसी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। 24 नवंबर को जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान शुरू हुई हिंसा ने कोतवाली, नखासा चौराहे और हिंदुपुरा खेड़ा क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया था। हिंसा में चार लोगों की मृत्यु हो गई थी, जबकि 29 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे।

पुलिस अब तक 60 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। वहीं फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है। हालांकि कोतवाली क्षेत्र के दर्जनों आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। गुरुवार को कोर्ट ने नखासा थाना क्षेत्र के 24 आरोपियों के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया। एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने कहा कि हिंसा के दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। जनता से भी अपील की गई है कि वे कानून-व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत दें।

ये भी पढ़ें:संभल सांसद को थोड़ी राहत, अवैध निर्माण मामले में प्रशासन ने दिया सप्ताहभर का समय

संभल हिंसा के दो और आरोपी दबोचे गए
संभल की शाही जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हिंदूपुरा खेड़ा पर हुई हिंसा में शामिल दो और आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों की सीसीटीवी फुटेज से पहचान की। आरोपियों ने भीड़ में शामिल होकर वाहनों में तोड़फोड़ कर आग लगा दी थी और पुलिस पर पथराव व फायरिंग की थी। पुलिस अब तक कुल 60 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

शाही जामा मस्जिद के दोबारा सर्वे के दौरान 24 नवंबर को हिंसा हुई थी। शाही जामा मस्जिद क्षेत्र में हुई हिंसा की आग दोपहर बाद नखासा क्षेत्र में पहुंची थी। भीड़ ने हिंदूपुरा खेड़ा पर पुलिस के वाहनों में तोड़फोड़ कर आग लगा दी थी और पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की गई थी। दरोगा शाह फैसल से पिस्टल लूटने की कोशिश की गई थी लेकिन भीड़ में शामिल लोग मैग्जीन लूटकर ले गए थे। पुलिस हिंसा में शामिल आरोपियों तक पहुंचने के लिए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुटी है।

ये भी पढ़ें:कैद में अल्टीमेट एंटरटेनमेंट, फरमाइशी गाने सुनते हैं यूपी में इस जेल के बंदी

गुरुवार को पुलिस ने सीसीटीवी से पहचान करने के बाद मोसिन उर्फ मोहसिन निवासी न्यारियों वाली मस्जिद के पास खग्गू सराय और हसनैन उर्फ रेहमान निवासी आलाशाह चौराहा हिंदूपुरा खेड़ा दीपा सराय को संभल-जोया मार्ग पर प्राइवेट बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपी मोहसिन और हसनैन का चालान कर दिया। अन्य आरोपियों को पकड़ने के प्रयास में पुलिस टीम लगी हैं।