up weather disturbance stopped in eastern up weather chances of rain storm in some places imd alert UP Weather: पूर्वी यूपी में ठहरा विक्षोभ, कल से फिर बदलेगा मौसम; कहीं बारिश कहीं अंधड़ के आसार, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़up weather disturbance stopped in eastern up weather chances of rain storm in some places imd alert

UP Weather: पूर्वी यूपी में ठहरा विक्षोभ, कल से फिर बदलेगा मौसम; कहीं बारिश कहीं अंधड़ के आसार

  • प्रदेश के पूर्वी हिस्‍से में जहां बारिश होगी वहीं लखनऊ में कल बूंदाबांदी या हल्‍की बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार यूपी से गुजरते हुए पश्चिमी विक्षोभ पूर्वी हिस्‍से में ठहर गया है। इसको बंगाल की खाड़ी से नमी मिल रही है। कल यानी शुक्रवार से एक बार‍ फिर मौसम बदल सकता है।

Ajay Singh संवाददाता, लखनऊ/ आगराThu, 20 March 2025 12:57 PM
share Share
Follow Us on
UP Weather: पूर्वी यूपी में ठहरा विक्षोभ, कल से फिर बदलेगा मौसम; कहीं बारिश कहीं अंधड़ के आसार

UP Weather Update: उत्‍तर प्रदेश में कल यानी शुक्रवार से एक बार‍ फिर मौसम बदल सकता है। पूर्वी उत्‍तर प्रदेश में इसकी शुरुआत आज यानी गुरुवार से ही हो जानी है। इस दौरान प्रदेश के पूर्वी हिस्‍से में जहां बारिश होगी वहीं लखनऊ में कल बूंदाबांदी या हल्‍की बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार उत्‍तर प्रदेश से गुजरते हुए पश्चिमी विक्षोभ पूर्वी हिस्‍से में ठहर गया है। इसको बंगाल की खाड़ी से नमी मिल रही है। दूसरी ओर अरब सागर की ओर से आ रही दक्षिण पश्चिमी हवा की नमी भी यह सिस्‍टम खींच रहा है।

इस वजह से गुरुवार तक प्रदेश में कई जगहों पर बारिश के आसार हैं। कुछ जगहों पर गरज-चमक के साथ तेज बौछारें पड़ सकती हैं। आंधी के भी आसार हैं। अमौसी स्थित मौसम केंद्र के वरिष्‍ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 3 दिन पहले आया पश्चिमी विक्षोभ प्रदेश के ऊपर ही ठहर गया है। अब एक नया सिस्‍टम बन रहा है जिसकी वजह से बादलों की आवाजाही और बारिश की स्थिति बन रही है। लखनऊ में इसका ज्‍यादा असर फिलहाल तो नहीं दिख रहा है लेकिन बादलों की आवाजाही बनी रहेगी। कुछ स्‍थानों पर पानी की बौछारें पड़ सकती हैं या बूंदाबांदी हो सकती है। वहीं, बीते 24 घंटों के दौरान लखनऊ में अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। न्‍यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहा।

ये भी पढ़ें:यौन शोषण करने वाले प्रोफेसर का हर बुरे काम में साथ देती थी एक टीचर; तलाश तेज

आगरा में आज अंधड़-बारिश के आसार

वहीं ताजनगरी आगरा में कई दिनों से तापमान स्थिर है। इसके पीछे बादलों की आवाजाही है। बुधवार को आसमान साफ हुआ तो तापमान में बढ़ोतरी देखी गई है। गुरुवार को मौसम में बदलाव की आहट है।

ये भी पढ़ें:यौन शोषण का आरोपी हाथरस का प्रोफेसर गिरफ्तार, वीडियो लीक से हुआ था पर्दाफाश

बुधवार को आसमान अपेक्षाकृत साफ रहने के बाद तेज धूप निकली। दोपहर विशेष गर्म रही। इससे तापमान में बढ़ोतरी हुई है। अधिकतम तापमान सामान्य से 1.7 डिग्री बढ़कर 34.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.8 डिग्री कम होकर 14.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। आर्द्रता का अधिकतम प्रतिशत 74 दर्ज किया गया। गुरुवार को अंधड़ के साथ बारिश होने के आसार हैं।